जमशेदपुर: दोमुहानी में पुल निर्माण समेत नौ योजनाओं के शिलान्यास समारोह में कांग्रेस सांसद प्रदीप बलमुचु को आमंत्रित नहीं करने, शिलापट्ट पर उनका नाम नहीं लिखने के खिलाफ कांग्रेसियों ने रविवार को सड़क पर उतरकर विरोध किया. सोनारी मौनीबाबा मंदिर के समीप हाथों में तख्ती-झंडा लेकर मेन रोड पर जुलूस निकला लेकिन कार्यक्रम स्थल की ओर जाने से पूर्व ही विधि व्यवस्था के लिए तैनात दंडधिकारी व डीएसपी ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा, पूर्व नगर महिला अध्यक्ष शिखा चौधरी, राकेश साहू समेत 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. उन्हें मिनी बस से साकची व सोनारी थाना लाया गया. मौके पर तीन डीएसपी, थाना प्रभारी, 50 से ज्यादा पुलिस बल तैनात था.
साकची थाना पहुंचे जिलाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश महासचिव. कांग्रेस नेताओं अौर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां व प्रदेश महासचिव अशोक चौधरी साकची थाना पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली.
कांग्रेस व झामुमो जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा एक साजिश : विजय खां. जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि एक साजिश के तहत भाजपा सरकार की ओर से सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु अौर यूपीए के सहयोगी झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी का नाम सरकारी योजना के शिलान्यास समारोह के आमंत्रण पत्र अौर शिलापट्ट में नहीं दिया जा रहा है.
सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं : विजय यादव. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विजय यादव ने कहा कि सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. जब सरकार ने प्रॉटोकॉल बना रखा है, तब पथ निर्माण विभाग व सरकार की ओर से लगातार गलती की जा रही है. सरकार विपक्ष का सम्मान नहीं कर रही है.