इस अवसर पर सुरेश कुमार ने नये इनसेफ सिस्टम और लर्निंग मॉड्यूल का उदघाटन किया. नेशनल सेफ्टी वीक के विजेताओं को बधाई देते हुए श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हम सभी को इसे अपने व्यवहार में समाहित करना चाहिए. सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य भी प्रमुख फोकस एरिया बन गया है. श्री कुमार ने सड़क सुरक्षा, काॅन्ट्रैक्टर्स सुरक्षा और मैनेजमेंट ऑफ चेंज आदि पर भी बल दिया.
Advertisement
टाटा स्टील : एक सप्ताह में दूर किये 95 रिस्क फैक्टर
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने स्टीलेनियम हॉल में शुक्रवार को नेशनल सेफ्टी वीक (राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह) का समापन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर टाटा स्टील के वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार मुख्य अतिथि व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी वीएन […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने स्टीलेनियम हॉल में शुक्रवार को नेशनल सेफ्टी वीक (राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह) का समापन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर टाटा स्टील के वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार मुख्य अतिथि व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. टाटा स्टील के चीफ सेफ्टी वीएन गायकवाड़ ने नेशनल सेफ्टी वीक समारोह का संक्षिप्त ब्योरा प्रस्तुत किया.
चार मार्च को आरंभ हुअा था नेशनल सेफ्टी वीक : जमशेदपुर में नेशनल सेफ्टी वीक 4 मार्च को आरंभ हुआ था. 7 मार्च को मैनेजमेंट ऑफ चेंज पर एक जोखिम खोज (हजार्ड हंट) कार्यक्रम और ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 120 जोखिम को चिह्नित कर 95 को समाप्त किया गया.
8 मार्च को एक ज्वाइंट मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम और अग्नि सुरक्षा क्विज का आयोजन किया गया,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement