25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलय के बाद सत्ता परिवर्तन!

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक और पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह गुट में विलय के बाद यूनियन में सता परिवर्तन की तैयारी चल रही है. इसको लेकर यूनियन एवं कंपनी परिसर में चरचा का बाजार गरम है. अमलेश एंड टीम से जुड़े कमेटी मेंबरों का कहना है कि फिलहाल 60 से ज्यादा कमेटी […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक और पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह गुट में विलय के बाद यूनियन में सता परिवर्तन की तैयारी चल रही है. इसको लेकर यूनियन एवं कंपनी परिसर में चरचा का बाजार गरम है. अमलेश एंड टीम से जुड़े कमेटी मेंबरों का कहना है कि फिलहाल 60 से ज्यादा कमेटी मेंबर का समर्थन प्राप्त है. सभी मेबर को एक मंच पर ला कर परिवर्तन का प्रस्ताव आने वाले समय में अध्यक्ष अमलेश एंड टीम ला सकती है. हालांकि कई कमेटी मेंबर ऐसे हैं, जो अध्यक्ष और महामंत्री दोनों गुट के संपर्क में हैं. कई वर्तमान विवाद को देखते हुए तटस्थ है, जो उचित समय का इंतजार कर रहे हैं.
अध्यक्ष टीम के किंग मेकर बने कोषाध्यक्ष : अध्यक्ष अमलेश एंड टीम के कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा किंग मेकर बन कर उभरे हैं. अध्यक्ष एंड पूर्व महामंत्री गुट में विलय कराने में प्रकाश विश्वकर्मा की प्रमुख भूमिका रही है. यही कारण है कि दोनों गुट उनकी बातों को टीम गंभीरता से ले रहे हैं.

उन्हीं के नेतृत्व में विलय के बाद यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष का अलग चेंबर हासिल हुआ.

इंटक के अध्यक्ष, सहायक सचिव दिल्ली गये : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार व सहायक सचिव नवीन कुमार इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी से मिलने गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए. अमलेश व नवीन इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष से टेल्को यूनियन के पदाधिकारियों को इंटक में स्थान देने एवं टेल्काे वर्कर्स यूनियन की वर्तमान गतिविधि से अवगत कराने के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों में ग्रेड रिवीजन समझौते की कॉपी भी मांगेेंगे, जिससे बेहतर ग्रेड रिवीजन करायी जा सके.
महामंत्री से कार्रवाई की मांग : टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आरएन सिंह ने महामंत्री से कंपनी, यूनियन की छवि खराब करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
रिटायर्ड कर्मचारी अशांति फैला रहे हैं : महामंत्री
यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार का कहना है कि रिटायर्ड कर्मचारी कंपनी, यूनियन में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. मजदूर उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सभी कमेटी मेंबरों को सतर्क रहना चाहिये. एेसे लोगों के कारण ही कंपनी एवं यूनियन की छवि खराब हो रही है.
अध्यक्ष इस्तीफा दें : पंकज सिंह
कोर कमेटी के सदस्य पंकज सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विपक्ष से विलय करने के बाद अध्यक्ष अमलेश एंड टीम को इस्तीफा दे देना चाहिये. मजदूरों ने सता परिवर्तन का जनादेश देकर यूनियन की बागडोर विश्वास के साथ सौंपी थी कि पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह से बेहतर कार्य नयी टीम मजदूरों के लिए करेगी. अध्यक्ष और उनकी टीम ने चंद्रभान से गुप्त समझौता कर मजदूरों के विश्वास को तोड़ा है. एेसे लोगों को मजदूर माफ नहीं करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें