जमशेदपुर : टाटा स्टील के अफसरों की लीव घटने जा रही है. इसमें करीब 30 फीसदी तक की कटौती की जा रही है. इसके साथ ही हर साल मिलने वाले छुट्टी पैकेज में भी कटौती की जायेगी. इसे लेकर बहुत जल्द सर्कुलर जारी होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक अप्रैल से नये नियम को लागू करने की योजना है. आला अधिकारियों ने इस पर फैसला भी ले लिया है.दरअसल, टाटा स्टील की ओर से कर्मचारियों के इएसएस और अन्य सुविधाओं में कटौती की गयी है.
यूनियन ने किया था सवाल
एक अधिकारी की छुट्टी के पैकेज पर ही कंपनी लाखों रुपये खर्च करती है. यूनियन की ओर से भी इसे लेकर सवाल उठाया गया था. इसके बाद यह कटौती प्रस्ताव तैयार किया गया था.
