इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. इधर डीइओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि फिलहाल चहारदीवारी निर्माण की योजना नहीं है, यहां आर्ट एंड क्रॉफ्ट, विज्ञान प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्षा आदि के लिए चार कमरों का निर्माण कराया जाना है.
Advertisement
बिरसानगर जोन नं 3: जिला स्कूल में निर्माण का विरोध
जमशेदपुर: बिरसानगर के जोन नंबर तीन स्थित राजकीय उच्च विद्यालय यानी जिला स्कूल में प्रस्तावित निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. गत 27 फरवरी को विद्यालय में चार कमरों के निर्माण के लिए मापी करायी गयी, इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय, जहां विद्यालय परिसर में चार कमरों के […]
जमशेदपुर: बिरसानगर के जोन नंबर तीन स्थित राजकीय उच्च विद्यालय यानी जिला स्कूल में प्रस्तावित निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. गत 27 फरवरी को विद्यालय में चार कमरों के निर्माण के लिए मापी करायी गयी, इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय, जहां विद्यालय परिसर में चार कमरों के निर्माण की योजना बता रहा है, वहीं बस्तीवासियों का मानना है कि विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है.
विद्यालय की जमीन का हुआ सीमांकन
ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने के बाद डीइओ कार्यालय ने उपायुक्त को इसकी जानकारी दी. उपायुक्त के निर्देश पर स्थानीय अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर विद्यालय की जमीन का सीमांकन कराया गया है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जमीन का सीमांकन कर लिया गया है. एक-दो दिन में प्रमाण पत्र प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद निर्माण कार्य आरंभ कराया जायेगा.
क्या है बस्तीवासियों के ज्ञापन में
मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन में बस्तीवासियों ने उक्त भूखंड को सार्वजनिक मैदान बताया है. उन्होंने कहा कि बस्ती में यही एक मात्र मैदान है, जहां टुसू मेला, दुर्गापूजा, क्रिसमस डे, खेल प्रतियोगिताएं व शादी-विवाह के मौके पर सहभोज आदि का आयोजन करते हैं. यहां चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने से उक्त आयोजनों के लिए जगह नहीं बचेगी. अत: निर्माण कार्य पर यथाशीघ्र रोक लगायी जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद गोप, छोटू गोप, निवोती कुमारी, कृष्णा गोप, पीयूष कर्मकार, घनश्याम गीता पात्रो व अन्य शामिल हैं.
विरोध को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी से विद्यालय की जमीन का सीमांकन कराया गया है. एक-दो दिन में प्रमाण पत्र मिलने की संभावना है. हालांकि अभी विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण की योजना नहीं है. फिलहाल चार कमरों का निर्माण कराया जाना है. प्रमाण पत्र मिलने के बाद यह निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा.
मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement