जमशेदपुर. टाटा-रांची, घाटशिला, बहरागोड़ा मार्ग पर मंगलवार को नक्सली बंद का व्यापक असर दिखा. सुबह में एक्का-दुक्का बसों को छोड़ सभी बसों का परिचालन बंद रहा. दूसरी तरफ मानगो पुरुलिया बस स्टैंड से पुरुलिया, धनबाद, बोकारो, चाईबासा मार्ग पर बसों का परिचालन जारी रहा. हालांकि चाईबासा होकर बड़बिल, जोड़ा की तरफ जाने वाली बसें चाईबासा तक ही गयीं. टाटा-रांची सहित अन्य मार्गों पर बसों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं नक्सली बंद से बस संचालकों को लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ. शाम में बिहार, ओड़िशा मार्ग पर चलने वाली रात्रि सेवा की बसें आम दिनों की तरह अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुईं.
इन मार्गों पर नहीं चली बसें : टाटा-रांची, मुसाबनी, घाटशिला और बहरागोड़ा इन मार्गों पर जारी रहा परिचालन : पुरुलिया, धनबाद, बोकारो,चाईबासा व रात्रि सेवा की बिहार, ओड़िशा कितने का हुआ नुकसान : लगभग 40 लाख
किस मार्ग पर कितनी चलीं बसें : टाटा-रांची-45-05, मुसाबनी-घाटशिला-24-00, घनबाद-बोकारो-23-20