जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर के समीप नो पार्किंग एरिया में टेंपो खड़ा करने पर ट्रैफिक दारोगा पीयूष कुमार ने चालकों को फटकार लगायी व चेतावनी दी. इसके विरोध में गोलबंद टेंपो चालकों ने पीयूष कुमार पर पिटाई का आरोप लगाते हुए गोलचक्कर जाम कर दिया. टेंपो चालकों ने इसकी सूचना पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को भी दी.
हंगामा व नारेबाजी की सूचना पाकर ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर और साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे व टेंपो चालकों को शांत कराया. टेंपो चालकों के हंगामे के कारण लगभग 20 मिनट तक साकची गोलचक्कर जाम रहा. बाद में ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय में श्याम किंकर झा व संघ के लोगों ने वार्ता कर विवाद खत्म कराया.
नो-पार्किंग में टेंपो खड़ा कर सड़क अवरुद्ध किया जा रहा था. इसका विरोध करने पर टेंपो चालकों ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया.
पीयूष कुमार, दारोगा ट्रैफिक थाना, साकची

