इसकी जानकारी गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जाकर शुक्रवार को सुबह आठ बजे गोलमुरी पुलिस को दी. गोलमुरी पुलिस ने गुल्लू के घर छापेमारी की. गुल्लू के नहीं मिलने पर पुलिस उसके पिता को उठाकर ले गयी. दिन के दो बजे शिक्षिका स्कूल से घर लौटी थी. इस बीच पल्सर बाइक से गुल्लू, आशू अपने 15-20 साथियों के साथ घर पर आया और दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगा. शिक्षिका ने घर की अन्य महिला-पुरुष की मदद से उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी. जब तक पुलिस पहुंचती गुल्लू के सहयोगियों ने शिक्षिका के घर पर हमला बोल दिया. जमकर पत्थर व रोड़े चलाये और गुल्लू को छुड़ाकर ले भागे. घटना में घर के कई सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.
Advertisement
पुलिस से शिकायत करने पर दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी में छेड़छाड़ की शिकायत के बाद शिक्षिका के घर पर हमले से इलाके में तनाव बना हुआ है. शिक्षिका ने बताया कि पिछले कई माह से स्कूल जाने व स्कूल से घर आने के क्रम में गुल्लू, आशू व अन्य लोग छेड़खानी करते है और अश्लील फब्तियां कसते हैं. 25 फरवरी को भी […]
जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी में छेड़छाड़ की शिकायत के बाद शिक्षिका के घर पर हमले से इलाके में तनाव बना हुआ है. शिक्षिका ने बताया कि पिछले कई माह से स्कूल जाने व स्कूल से घर आने के क्रम में गुल्लू, आशू व अन्य लोग छेड़खानी करते है और अश्लील फब्तियां कसते हैं. 25 फरवरी को भी उक्त युवकों ने छेड़खानी की थी.
गोलमुरी थाना में एसडीओबुलायी शांति समिित की बैठक
टुइलाडुंगरी में छेड़खानी की घटना पर दो पक्षों में तनाव को लेकर एसडीओ सूरज कुमार ने थाना में शांति समिति की बैठक की. एसडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को शांति बनाये रखने काे कहा गया है. बैठक में स्कूल के पास पेट्रोलिंग बढ़ाने और स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाल बनाने का आश्वासन एसडीओ ने दिया. शांति बहाल रखने का जिम्मा दोनों पक्ष के लोगों को दिया गया है. बैठक में डीएसपी अनिमेष नैथानी, सीओ मनोज कुमार, सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान इंद्रजीत सिंह, टुइलाडुंगरी के प्रधान जसबीर तथा दूसरे पक्ष से आदिम, मुन्ना, फैज समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement