जमशेदपुर. सोनारी मेरीन ड्राइव के समीप रविवार शाम चार बजे अज्ञात वाहन के धक्के से सात वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया. उसका हाथ व पैर टूट गया है. बलराम बस्ती निवासी प्रदीप गोराई ने बताया कि उसने बच्चे को जख्मी अव्स्था में तड़पते हुए देखा. उसके बाद एक युवक के सहयोग से वह उसे एमजीएम ले आया. प्रदीप ने बताया कि बच्चे के बारे में स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन संभवत: वह बलराम नगर, सोनारी का निवासी है.
वृद्ध की मौत
विद्यापति नगर में रविवार को 60 वर्षीय वृद्ध विजय दास सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये. उन्हें एमजीएम लाया गया, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
