जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास शनिवार की सुबह करीब 10 बजे स्टेशन जा रही बस (जेएच05एएम-1813) की चपेट में आने पर कपाली गौस नगर निवासी मो नासिर की मौत हो गई. बताया जाता है कि नासिर साकची बस स्टैंड से टेंपो चलाता था. शनिवार सुबह करीब नौ बजे अपने वह घर से टेंपो लेकर साकची आया था.
साकची बस स्टैंड के पास टेंपो खड़ी कर वह चाय पीने के लिए गया था. लौटने के दौरान बस स्टैंड के पास सड़क पार करते वक्त उसकी टक्कर बस के बैटरी बॉक्स से हो गयी. जिससे वह बस के पहिया के नीचे आ गया. नासिर को टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

