25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा: सरकारी व आदिवासी जमीन पर िबष्टुपुर यूकों बैंक ने दे दिया करोड़ों का लोन, 15 करोड़ निकासी की सीबीआइ जांच

जमशेदपुर: सरकारी व आदिवासी जमीन पर यूको बैंक की बिष्टुपुर मुख्य शाखा ने शहदाब खान नामक शख्स को 15 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे दिया है. अब लोन की राशि के साथ शहदाब खान फरार है. लोन की रिकवरी नहीं होने के बाद सक्रिय हुए बैंक के रांची स्थित अंचल कार्यालय ने जांच […]

जमशेदपुर: सरकारी व आदिवासी जमीन पर यूको बैंक की बिष्टुपुर मुख्य शाखा ने शहदाब खान नामक शख्स को 15 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे दिया है. अब लोन की राशि के साथ शहदाब खान फरार है. लोन की रिकवरी नहीं होने के बाद सक्रिय हुए बैंक के रांची स्थित अंचल कार्यालय ने जांच में लोन आवंटन में गड़बड़ी पाया. इसके बाद मामला सीबीआइ की अपराध शाखा के सुपुर्द किया गया. सीबीआइ ने आरसी 093201550008 केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच एजेंसी ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस भेजा है. एजेंसी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि किस तरह बिना जांच के बड़े लोन को मंजूरी दी गयी. इसमें यूको बैंक के स्थानीय अधिकारियों की क्या भूमिका है.
सीबीआइ ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि लोन के लिए यूको बैंक की जमशेदपुर स्थित मुख्य शाखा में जमीन का जो शुद्धि पत्र और लगान रसीद जमा की गयी है, व पूरी तरह से फरजी है. जमशेदपुर अंचल कार्यालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दस्तावेज वहां से जारी नहीं किये गये है. सीबीआइ टीम ने जमशेदपुर रजिस्ट्री विभाग से जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं.

फिलहाल, सीबीआइ यह जांच कर रही है कि किस आधार पर लोन दिया गया और लोन देने की जांच में कौन-कौन अधिकारी शामिल थे़ लोेन लेने वाला फरार शहदाब कहां है? सीबीआइ लोन से जुड़े फाइलों को खंगाल रही है. सीबीआइ ने निबंधन विभाग से यह जानकारी भी मांगी है कि किसके माध्यम या कौन डीड राइटर ने दस्तावेज तैयार किया. उनकी उम्र और परिवार का क्या स्थिति है. किस शिड्यूल की यह सारी जमीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें