19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील. कर्मचारियों पर दबाव बनाना शुरू, सर्विस पूल के कर्मियों के लिए इएसएस जल्द

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सर्विस पूल के कर्मचारियों को बाहर करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया गया है. सर्विस पूल के कर्मचारियों के समक्ष एेसी स्थिति उत्पन्न कर दी जा रही कि वे विवशता में इएसएस ले लेंगे या नौकरी छोड़कर चले जायेंगे. इसे लेकर कमेटी मेंबरों के साथ सर्विसेज पूल के पर्सनल […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सर्विस पूल के कर्मचारियों को बाहर करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया गया है. सर्विस पूल के कर्मचारियों के समक्ष एेसी स्थिति उत्पन्न कर दी जा रही कि वे विवशता में इएसएस ले लेंगे या नौकरी छोड़कर चले जायेंगे. इसे लेकर कमेटी मेंबरों के साथ सर्विसेज पूल के पर्सनल ऑफिसर ने बातचीत की.

इस के दौरान साफ तौर पर कहा गया कि सर्विसेज पूल के कर्मचारियों के लिए कंपनी में काम नहीं है. अगर वे इएसएस लेते हैं तो ठीक, वरना उनका आइबी की तरह डीए भी बंद कर दिया जायेगा. इसे लेकर कंपनी किसी भी हद तक जा सकती है. कमेटी मेंबरों को यह साफ किया गया है कि एक से दो दिनों में सर्विस पूल के कर्मचारियों के लिए इएसएस निकल जायेगा. इसके तहत जो कर्मचारी 29 फरवरी तक इसके लिए आवेदन दे देते हैं, तो उन्हें बेसिक का 1.2 फीसदी मिलता रहेगा. वहीं एक मार्च के बाद आवेदन देने पर बेसिक का 1 फीसदी के हिसाब से मिलेगा.

इसके बाद लेने वाले को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसे लेकर मैनेजमेंट की ओर से दो टूक जवाब दे दिया गया है. इसके बाद कमेटी मेंबर भी दबाव में आ गये हैं. कमेटी मेंबरों को कहा गया है कि वे इस मामले को लेकर कर्मचारियों के बीच जाये और परिस्थितियों के बारे में जानकारी दें. ताकि बिना विवाद के सभी लोग इएसएस ले लें. इस मुद्दे पर टाटा वर्कर्स यूनियन के आला नेतृत्व का मौन सहमति है. हालांकि, इसे लेकर मैनेजमेंट या यूनियन कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें