Advertisement
मैट्रिक-इंटर: एसडीअो ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए की बैठक, कल से मिलेगा एडमिट कार्ड
जमशेदपुर: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर एसडीअो सूरज कुमार ने सोमवार को केंद्राधीक्षक, वीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक अौर उनके प्रतिनिधि जांच कर परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे. संभवत: बुधवार से एडमिट कार्ड बांटे जायेंगे. 16 फरवरी से 1 मार्च […]
जमशेदपुर: मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर एसडीअो सूरज कुमार ने सोमवार को केंद्राधीक्षक, वीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक अौर उनके प्रतिनिधि जांच कर परीक्षा सामग्री प्राप्त करेंगे. संभवत: बुधवार से एडमिट कार्ड बांटे जायेंगे. 16 फरवरी से 1 मार्च तक प्रथम पाली में मैट्रिक अौर द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. एसडीअो ने किन स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी है, इसकी रिपोर्ट मांगी है. बीइअो से रिपोर्ट मिलने के बाद विचार करने का निर्णय लिया गया. पोटका के कुछ स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी की बात सामने आयी. एसडीअो ने सभी केंद्रों में पानी अौर शौचालय की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.
समय पर परीक्षा केंद्रों के आसपास 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर देने की बात कही. एसडीअो ने कहा कि परीक्षा को लेकर जोनल अौर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जायेगी. धालभूम अनुमंडल में तीन स्ट्रांग रूम (पोटका, पटमदा अौर अनुमंडल मुख्यालय) बनाये जायेंगे. परीक्षा के दौरान एसडीअो कार्यालय में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. सभी केंद्रों में एसडीअो अौर जोनल मजिस्ट्रेट का नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी को कोई परेशानी हो, तो संपर्क कर सके. धालभूम अनुमंडल में इंटर के 17 केंद्रों को 9 जोन में और मैट्रिक के 43 केंद्रों को 19 जोन में बांटा गया है.
सोमवार तक नहीं पहुंचा था एडमिट कार्ड : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है, लेकिन आठ फरवरी तक एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा. हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव ने दावा किया कि सभी जिलों में दो दिन पूर्व एडमिट कार्ड भेज दिया गया है. एसडीअो सूरज कुमार ने बैठक में कहा कि 9 अौर 10 फरवरी को एडमिट कार्ड बांटें जायेंगे. वहीं डीइअो मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सोमवार की शाम 7 बजे तक एडमिट कार्ड का इंतजार किया गया, लेकिन वह डीइअो अॉफिस नहीं पहुंचा. एडमिट कार्ड हाथ में मिलते ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को खबर की जायेगी. उन्हें कार्यालय में बुलाकर एडमिट इश्यू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement