7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलेगा टीएमएच, बनेगा नया भवन व पार्किंग स्थल

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की व्यवस्था में कई बदलाव होने जा रहा है. अस्पताल में जेजीएमएच के बगल में नयी बिल्डिंग और 100 गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. इसके लिए फंड उपलब्ध कराया गया है. नयी बिल्डिंग बनने से अस्पताल परिसर की सभी सुविधाएं एक-दूसरे से जुड़ जायेंगी. इससे मरीजों […]

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की व्यवस्था में कई बदलाव होने जा रहा है. अस्पताल में जेजीएमएच के बगल में नयी बिल्डिंग और 100 गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. इसके लिए फंड उपलब्ध कराया गया है.

नयी बिल्डिंग बनने से अस्पताल परिसर की सभी सुविधाएं एक-दूसरे से जुड़ जायेंगी. इससे मरीजों का एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ट्रांसफर आसानी से किया जा सकेगा. दोनों बिल्डिंग आपस में जुड़ी रहेगी.

दरअसल, वर्तमान व्यवस्था में इलाजरत लोगों को ऑपरेशन थियेटर में लाने के लिए पुरानी बिल्डिंग से नयी बिल्डिंग में भेजना पड़ता है. इसे लेकर काफी परेशानी होती है. कई बार मरीज की मौत तक हो जाती है. दोनों बिल्डिंग जुड़ने से आना-जाना आसान हो जायेगा. इतने बड़े एरिया में फैले अस्पताल की सभी व्यवस्था एक छत की नीचे करने की तैयारी की गयी है.

दूसरी ओर, वाहनों की पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए क्वार्टरों को तोड़ा गया है. जुस्को की ओर से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि गाड़ियों की इंट्री रोकी जा सके. वहीं पार्किंग के आसपास अस्पताल में पूछताछ केंद्र का बनेगा, जिससे लोगों को सभी जानकारी मिल सके. वर्तमान में सौ गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel