टाटा हिताची प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार इएसएस लेने वाले 50 से 55 वर्ष के कर्मचारियों को बेसिक व डीए का 100 फीसदी और 55 से 60 वर्ष के कर्मचारियों को डीए व बेसिक का 110 फीसदी राशि प्रतिमाह मिलता रहेगा.
Advertisement
टाटा हिताची में कर्मचारियों के लिए आया इएसएस
जमशेदपुर. कंपनी को घाटे से ऊबारने के लिए टाटा हिताची कंपनी में कर्मचारियों के लिए अर्ली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) आया है. यह स्कीम एक फरवरी से प्रभावी होगा. टाटा हिताची प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार इएसएस लेने वाले 50 से 55 वर्ष के कर्मचारियों को बेसिक व डीए का 100 फीसदी और […]
जमशेदपुर. कंपनी को घाटे से ऊबारने के लिए टाटा हिताची कंपनी में कर्मचारियों के लिए अर्ली सेपरेशन स्कीम (इएसएस) आया है. यह स्कीम एक फरवरी से प्रभावी होगा.
टाटा हिताची प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार इएसएस लेने वाले 50 से 55 वर्ष के कर्मचारियों को बेसिक व डीए का 100 फीसदी और 55 से 60 वर्ष के कर्मचारियों को डीए व बेसिक का 110 फीसदी राशि प्रतिमाह मिलता रहेगा.
लंबी छुट्टी लेने वाले व बीमार कर्मचारी पर नजर
कंपनी के इएसएस में ऐसे कर्मचारी पहले टारगेट होंगे, जो किसी न किसी बहाने से लगातार छुट्टी लेते हैं या लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं. वहीं अधिक बीमार रहने वाले कर्मचारी पर भी नजर होगी.
पदाधिकारियों की भी हो रही छंटनी
टाटा हिताची (पूर्व में टेलकॉन) में पदाधिकरियों की संख्या घटायी जा रही है. टाटा हिताची के जमशेदपुर, खड़गपुर व धारवाड़ प्लांट में करीब 25-35 पदाधिकारियों की छंटनी की सूचना है. पदाधिकारियों को इसकी सूचना व्यक्तिगत रूप से बुलाकर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement