इस संबंध में बताया जाता है कि 12 अक्तूबर 2012 को पीड़िता अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित सरकारी कुआं से पानी लाने गयी थी. वह जैसे ही कुएं के पास पहुंची, बुधराय उसे पकड़ कर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया.
उसी दौरान किशोरी की मां उसे खोजती हुई कुएं के पास पहुंची. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उसके बाद किशोरी के बयान पर घाटशिला थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था.