लोगों के देखने के लिए अक्षेस की ओर से जिला प्रशासन की वेबसाइट पर प्रारूप को अपलोड कर दिया गया है. शहरवासियों, जन प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठन अौर सरकारी संगठनों को प्रारूप का अवलोकन करने व मंतव्य या सुझाव 29 जनवरी तक देने का आग्रह किया गया है.
1 फरवरी को उपायुक्त डॉ डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में सीएमपी के स्टेक होल्डरों की बैठक होगी. बैठक में डीडीसी, एसडीअो, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, टाटा स्टील के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक शामिल होंगे अौर प्रारूप पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सीएमपी को मंजूरी मिल सकती है.