सीएम व टाटा माेटर्स प्लांट हेड के घर का घेराव करेंगे कन्वाई (फोटो) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटाटा माेटर्स प्रबंधन व बड़े ट्रांसपाेर्टरों के सामने जिला प्रशासन नतमस्तक हाे गया है. उपायुक्त पूूछते हैं कि कन्वाइ चालक किसके मजदूर हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कन्वाइ चालकाें काे टेस्टिंग कार्ड (जिस पर अलग- अलग नंबर अंकित है) आैर मेडिकल सुविधा टाटा माेटर्स देती है. पीएफ कमिश्नर आैर फैक्टरी इंस्पेक्टर के आदेश के बाद उपायुक्त कन्वाइ चालकाें के वजूद पर सवाल उठाते हैं, ताे इससे साफ प्रतीत हाेता है कि वे दवाब में हैं. अब यह आंदाेलन मुकाम हासिल करने के बाद ही रुकेगा. उक्त बातें मंगलवार काे उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरनास्थल पर आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में बाबर खान ने कही. उन्होंने कहा कि चालकाें ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री अाैर टाटा माेटर्स प्लांट हेड के घर का घेराव किया जायेगा. मौके पर ज्ञान सागर, दिनेश पांडेय, हरि शंकर प्रसाद, जसपाल सिंह, कृपाल सिंह, संजय केसरी, प्रमाेद लाल, अजय रजक, अयूब खान, माेहम्मद समद सहित अन्य माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएम व टाटा मोटर्स प्लांट हेड के घर का घेराव करेंगे कन्वाई (फोटो)
सीएम व टाटा माेटर्स प्लांट हेड के घर का घेराव करेंगे कन्वाई (फोटो) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरटाटा माेटर्स प्रबंधन व बड़े ट्रांसपाेर्टरों के सामने जिला प्रशासन नतमस्तक हाे गया है. उपायुक्त पूूछते हैं कि कन्वाइ चालक किसके मजदूर हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कन्वाइ चालकाें काे टेस्टिंग कार्ड (जिस पर अलग- अलग नंबर अंकित है) आैर मेडिकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement