भुइयांडीह में छह पंक्चर दुकानें राख, 10 लाख का नुकसान 12 हवा टंकी फटने के बाद तेजी से आग फैली, चार दमकलों ने आग पर काबू पायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह बर्निंग घाट के बगल (टीवीएस शो रूम के सामने) में छह पंक्चर दुकानें जल कर राख हो गयीं. हवा टंकी फटने के कारण आग तेजी से फैल गयी. तेज लपट की चपेट में एक ट्रक भी आ गया. इससे लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर पहुंची चार दमकलों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया. घटना रविवार की रात सवा 11 बजे की है. पहले पप्पू की दुकान में लगी आगमो आसिफ ने कहा कि वह पंक्चर दुकान के अंदर सोया था. आग देख वह दुकान से भागा और जान बचायी. उसने शोर मचाया. लोग जुटे और सूचना पुलिस को दी. मो आसिफ के मुताबिक आग पहले पप्पू की दुकान में लगी. दुकानदार परवेज ने बताया कि उनकी दुकान में पंक्चर बनाने के साथ-साथ टायर रिसोलिंग का कारोबार भी हाेता था. उन्हें कुल 1.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अन्य दुकानदारों को भी 70 से एक लाख रुपये तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. रियाजुल, पप्पू, आलम की भी पंक्चर दुकान है. ट्रक भी चपेट में आयाआग की लपटें इतनी भयानक थी कि पास खड़े ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया. उक्त ट्रक गरमनाला के पप्पू सिंह का है. बलदेव भुइयां का लकड़ी गोदाम भी जलने की बात कही गयी है. हालांकि इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की. वहीं दूसरी तरफ सीतारामडेरा पुलिस भी जांच में जुट गयी है. घटना की जानकारी पाकर पवन अग्रवाल, सतना सिंह, उमेश पांडेय, अभिलेंदु शर्मा समेत काफी संख्या में लोग जुट गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भुइयांडीह में छह पंक्चर दुकानें राख, 10 लाख का नुकसान 12
भुइयांडीह में छह पंक्चर दुकानें राख, 10 लाख का नुकसान 12 हवा टंकी फटने के बाद तेजी से आग फैली, चार दमकलों ने आग पर काबू पायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुइयांडीह बर्निंग घाट के बगल (टीवीएस शो रूम के सामने) में छह पंक्चर दुकानें जल कर राख हो गयीं. हवा टंकी फटने के कारण आग तेजी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement