19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा और घाघीडीह भाजपा का चुनाव अवैध घोषित

बागबेड़ा आैर घाघीडीह भाजपा का चुनाव अवैध घाेषित विधायक आैर जिला चुनाव प्रभारी की राेक के बाद भी आपाधापी में सतीश सिंह ने कर दी थी घाेषणा (17 बागबेड़ा बीजेपी व मनमोहन की तसवीर)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :बागबेड़ा मंडल भाजपा आैर घाघीडीह मंडल में सक्रिय सदस्यता का सत्यापन आैर सदस्यता शुल्क जमा किये बगैर अध्यक्ष की […]

बागबेड़ा आैर घाघीडीह भाजपा का चुनाव अवैध घाेषित विधायक आैर जिला चुनाव प्रभारी की राेक के बाद भी आपाधापी में सतीश सिंह ने कर दी थी घाेषणा (17 बागबेड़ा बीजेपी व मनमोहन की तसवीर)उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :बागबेड़ा मंडल भाजपा आैर घाघीडीह मंडल में सक्रिय सदस्यता का सत्यापन आैर सदस्यता शुल्क जमा किये बगैर अध्यक्ष की घाेषणा कर दी गयी. सूचना पाकर दाेनाें मंडल के सैकड़ाें कार्यकर्ता साकची स्थित जिला कार्यालय पहुंचे. उन्होंने महानगर अध्यक्ष नंदजी प्रसाद से मिल कर विराेध जताया. जिलाध्यक्ष, जिला चुनाव प्रभारी व अन्य वरीय सदस्याें से लिखित शिकायत की. जिला प्रभारी प्रदीप वर्मा ने इस मामले काे गंभीरता से लिया. उन्होंने मंडल चुनाव प्रभारी सतीश सिंह द्वारा किये गये कार्य काे अनैतिक बताते हुए दाेनाें मंडलाें के चुनाव काे अवैध घाेषित करते हुए खारिज करने का आदेश दिया है. उन्हाेंने कहा कि यह मामला चुनाव विवाद निपटारा समिति काे स्थानांतरित कर दिया गया है, जाे इस मामले में चुनाव प्रभारी काे नाेटिस जारी करेगी. ———–भाजपा के बागबेड़ा आैर घाघीडीह मंडलाें में संयाेजक के रूप में अश्विनी तिवारी आैर सदस्यता प्रभारी के रूप में ललन यादव काे नियुक्त किया गया था. उक्त दाेनाें पदाधिकारियाें ने सदस्यता की जांच आैर शुल्क जिला कार्यालय में जमा नहीं कराया, जिसके कारण उन्हाेंने मंडल चुनाव प्रभारी सतीश सिंह काे वहां चुनाव नहीं कराने का निर्देश दिया था. संगठन में जब तक सक्रिय सदस्यता का सत्यापन नहीं हाे जाता है, तब तक किसी तरह का चुनाव अमान्य कहलाता है. प्रदीप वर्मा, जिला चुनाव प्रभारी, भाजपा————-बागबेड़ा से संजय आैर घाघीडीह से विजय की हुई थी घाेषणाबागबेड़ा मंडलाध्यक्ष के रूप में संजय सिंह अाैर घाघीडीह मंडलाध्यक्ष के रूप में विजय सिंह की घाेषणा मंडल चुनाव प्रभारी सतीश सिंह ने रविवार काे साकची स्थित महानगर कार्यालय में कर दी थी. इस दाैरान सतीश ने संजय व विजय काे फाेन कर बुलाया. वे अपने समर्थकाें के साथ वहां पहुंचे अाैर आनन-फानन में उन्हें माला पहनाकर घाेषणा कर दी गयी. ————मेरी भी बात नहीं मानी : मेनका सरदारविधायक मेनका सरदार ने कहा : उन्होंने बागबेड़ा आैर घाघीडीह मंडल के चुनाव काे फिलहाल नहीं कराने की सलाह दी थी. लेकिन उनकी सलाह काे नहीं माना गया और चुनाव करा दिया गया. वह इसकी शिकायत उचित प्लेटफार्म पर करेगी. बिना सत्यापन चुनाव कराने का विराेधसदस्यता प्रभारी ललन यादव ने बताया कि सदस्यता प्रमुख अशाेक षाड़ंगी से बात हुई थी. उन्हाेंने रजिस्टर पर सभी सदस्याें का नाम लिखकर लाने काे कहा था. जिसके बाद उन्हाेंने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी. वे अशाेक षाड़ंगी से मिलने का उचित समय मांग रहे थे. बागबेड़ा आैर घाघीडीह मंडल में यह घाेषणा कर दी गयी थी कि रायशुमारी हाेगी, इसके बाद ही घाेषणा की जायेगी. इस बीच चुनाव करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें