साकची : एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण, लौटते ही फिर सजी दुकानें (मनमोहन 12, 14)- एसडीओ के लौटते ही सड़क पर सजी दुकाने – साकची बाजार का एसडीओ ने किया निरीक्षण – साकची बाजार में मापी के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगासंवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में रविवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अतिक्रमण करने वाले कई दुकानदारों को फटकार लगायी और सामान दुकान के अंदर कराया. हालांकि एसडीओ के साकची बाजार से जाते ही दुकानदारों ने दोबारा सामान दुकान के बाहर कर अतिक्रमण कर लिया. काउंटर, कट आउट, कुरसी, टेबुल एवं ठेले वाले पुन: पुराने स्थान पर आ गये. एसडीओ ने पूछा-आपका आवंटित क्षेत्र कितना हैएसडीओ ने कई दुकानदारों से पूछा कि आपका आवंटित जगह कितना है. दुकानदार इसका जवाब देने की बजाय सामान पीछे करने लगे. इससे पूर्व भी साकची बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था. पुन: कुछ दुकानदारों ने दुकानों को आगे बढ़ा लिया है. इससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है. गली-गली निरीक्षण कर लिया जायजा एसडीओ सूरज कुमार ने साकची बाजार का गली- गली निरीक्षण कर अतिक्रमण का जायजा लिया. साकची बाजार मास्टर कार्यालय के समीप अपनी वाहन से उतर पैदल ही बाटा चौक, झंडा चौक, बसंत टॉकीज, शिव मंदिर लाइन सहित बाजार के अन्य गलियों में गये. उनके साथ साकची टीओपी के कुछ पुलिस जवान थे. थानेदार नहीं दिखे. साकची बाजार में एसडीओ के आने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अतिक्रमण रोकना थानेदार, स्पेशल अफसर की जिम्मेवारी : एसडीओ एसडीओ सूरज कुमार ने साकची बाजार में पत्रकारों से कहा कि साकची बाजार में अतिक्रमण नहीं हो, दुकानदार आवंटित जगह से आगे दुकान नहीं लगाये, इसकी जवाबदेही साकची थानेदार और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी की है. बिना हेलमेट पहने एक युवक को पकड़ा निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने साकची बसंत टॉकीज के समीप एक युवक को बिना हेलमेट पहने पकड़ा. फटकार लगता, उससे पहले ही डिक्की से हेलमेट निकाल पहन लिया. वर्जन साकची बाजार में अतिक्रमण का जायजा लिया गया. दुकानदारों को चेतावनी देकर अतिक्रमण स्वयं हटाने को कहा गया है. अतिक्रमण होने पर कार्रवाई होगी. – सूरज कुमार, एसडीओ
लेटेस्ट वीडियो
साकची : एसडीओ ने हटाया अतक्रिमण, लौटते ही फिर सजी दुकानें (मनमोहन 12, 14)
साकची : एसडीओ ने हटाया अतिक्रमण, लौटते ही फिर सजी दुकानें (मनमोहन 12, 14)- एसडीओ के लौटते ही सड़क पर सजी दुकाने – साकची बाजार का एसडीओ ने किया निरीक्षण – साकची बाजार में मापी के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगासंवाददाता, जमशेदपुरसाकची बाजार में रविवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
