खुला नन्हों की किस्मत का पिटारा (मनमोहन)- शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार की सुबह स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गयी. इसे लेकर सुबह से ही स्कूलों के गेट पर अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. हालांकि कुछ स्कूलों में दोपहर 12:00 बजे नोटिस बोर्ड पर लिस्ट लगायी गयी. वहां पहले से इंतजार कर रहे अभिभावकों में लिस्ट को लेकर उत्सुकता बनी रही. ————————–स्कूलों की स्थितिदयानंद पब्लिक स्कूलनर्सरी (प्रवेश कक्षा)- कुल सीट : 120- आरटीइ कोटे के तहत आरक्षित : 30- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 90- नामांकन की तिथि : 18 व 19 जनवरी, सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक- वांछित कागजात : जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति- नामांकन शुल्क : 8,060 रुपयेकक्षा : एलकेजी- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 85- नामांकन की तिथि : 18 व 19 जनवरी, सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक- वांछित कागजात : जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति- नामांकन शुल्क : 8,060 रुपये———————————————टैगोर एकेडमीनर्सरी (प्रवेश कक्षा)- कुल सीट : 120- आरटीइ कोटे के तहत आरक्षित : 30- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 90- नामांकन की तिथि : 18 से 20 जनवरी तक, सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक- वांछित कागजात : जन्म प्रमाण पत्र / एससी, एसटी व बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र व कार्ड अनिवार्य- नामांकन शुल्क : 7,660 रुपये- किताबों का वितरण : 10 मार्च, सुबह 10:00 बजेएलकेजी- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 84- नामांकन की तिथि : 18 से 20 जनवरी तक, सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक- वांछित कागजात : जन्म प्रमाण पत्र / एससी, एसटी व बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र व कार्ड अनिवार्य- नामांकन शुल्क : 7,660 रुपये- किताबों का वितरण : 10 मार्च, सुबह 10:00 बजे——————————एडीएलएस सनसाइन स्कूलनर्सरी (प्रवेश कक्षा)- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 81- नामांकन की तिथि : सूची में क्रम संख्या के आधार पर 19 से 21 जनवरी तक, समय : सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक / क्रम संख्या 1 से 30 : 19 जनवरी, क्रम संख्या 31 से 60 : 20 जनवरी, क्रम संख्या 61 से 81 : 21 जनवरी- प्रिंसिपल के साथ ओरिएंटेशन : 12 मार्च, सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक- किताबों का वितरण : 13 मार्च, सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक- नये सत्र की शुरुआत : 29 मार्च, सुबह 10:30 से दोपहर 1:20 बजे तकनोट : नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी 18 जनवरी को स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी——————————मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूलनर्सरी (प्रवेश कक्षा)- कुल सीट : 120- आरटीइ कोटे के तहत आरक्षित : 30- सूची में चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 63 (45 जेनरल+18 सिबलिंग)- नामांकन की तिथि : 19 व 20 जनवरी, सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक- नामांकन शुल्क : 12,000 रुपये- वांछित कागजात : जन्म प्रमाण पत्रवेटिंग लिस्ट- चयनित उम्मीदवारों की संख्या : 15 (10 जेनरल+5 सिबलिंग)- बेटिंग लिस्ट में जिनके नाम शामिल हैं, वे 20 जनवरी की शाम 4:00 बजे स्कूल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं——————————केएसएमएसनर्सरी : प्रवेश कक्षा- कुल सीट : 160- सूची में शामिल उम्मीदवारों की संख्या : 175- नामांकन की तिथि 20 व 21 जनवरी, सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक- नामांकन शुल्क : 10,400 रुपये + किताबों के लिए 900 रुपये = 11,300 रुपये- बीपीएल, एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए निर्देश : एडमिशन के लिए एक सप्ताह के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं
BREAKING NEWS
Advertisement
खुला नन्हों की कस्मित का पिटारा (मनमोहन)
खुला नन्हों की किस्मत का पिटारा (मनमोहन)- शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार की सुबह स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर प्रवेश कक्षा में नामांकन के लिए सेलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गयी. इसे लेकर सुबह से ही स्कूलों के गेट पर अभिभावकों की भीड़ जुटने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement