29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं खुली बैंक की शाखा या काउंटर

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेज में काउंटर कलेक्शन बंद करने की योजना है. राजभवन के आदेश पर कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को बैंक की शाखा या काउंटर खुलवाने का निर्देश दिया था. लेकिन विश्वविद्यालय को छोड़ न तो किसी बैंक की शाखा खुली और न ही काउंटर. हर कॉलेज की ओर से बताया जा […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेज में काउंटर कलेक्शन बंद करने की योजना है. राजभवन के आदेश पर कोल्हान विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को बैंक की शाखा या काउंटर खुलवाने का निर्देश दिया था. लेकिन विश्वविद्यालय को छोड़ न तो किसी बैंक की शाखा खुली और न ही काउंटर. हर कॉलेज की ओर से बताया जा रहा है कि विवि से निर्देश मिलते ही संबंधित बैंक में आवेदन किया गया है. जल्द ही यह व्यवस्था हो जायेगी.

एक माह में करनी थी व्यवस्था
गत जुलाई माह में राजभवन में संपन्न विश्वविद्यालयों की बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने संबंधित निर्देश दिया था. उसके आलोक में कोल्हान विश्वविद्यालय में गत अगस्त माह में ही एक बैंक की शाखा खुलवायी गयी. साथ ही कॉलेजों को एक माह के अंदर अनिवार्य रूप से शाखा या काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया था. इसका उद्देश्य कॉलेजों में काउंटर कलेक्शन बंद कर, चालान के माध्यम से ही शुल्क वगैरह जमा करने की व्यवस्था करनी है.

जनवरी में खुलेगा बैंक काउंटर
कॉलेज में कॉरपोरेशन बैंक की ओर से फिलहाल एक काउंटर खोला जा रहा है. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संभवत: 16 जनवरी को कॉलेज में काउंटर का उद्घाटन होगा. इसके अलावा बैंक की ओर से कॉलेज परिसर में एक एटीएम खोलने की भी योजना है. डॉ डीपी शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज

वीमेंस में जल्द खुलेगी बैंक शाखा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कॉलेज परिसर में एक शाखा खोलने के लिए आवेदन किया गया है. बैंक की ओर से जल्द ही शाखा खोलने की बात कही गयी है. कॉलेज भी लगातार बैंक के संपर्क में है. डॉ सुमिता मुखर्जी, प्रभारी प्राचार्या, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज

क्या होगा फायदा

कॉलेजों में बिचौलिया प्रथा पर लगेगा अंकुश

बैंक चालान की काउंटर फाइल होगी शुल्क जमा करने का आधार

कॉलेज में काउंटर पर आनेवाली सभी राशि सीधे बैंक में जमा होगी

सिर्फ हिसाब-किताब रखेंगे काउंटर पर तैनात लिपिक

प्राचार्यो को चालान जमा करने की सुविधाजनक व्यवस्था करनी होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें