सरायकेला: जिला समाहरणालय में बुधवार को डीसी केएन झा ने कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व आइएपी के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक में पाया कि आरइओ द्वारा आइएपी योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का कार्य काफी विलंब से चल रहा है. इस पर श्री झा ने विलंब करनेवाले आरइओ विभाग के चार संवेदकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य विभागों में विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे संवेदक, जिनका कार्य समय सीमा के अंदर पूरा नहीं हुआ है, उन संवेदकों को नोटिस जारी करते हुए एक माह के अंदर कार्य खत्म करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि उक्त समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करनेवाले संवेदकों को काली सूची में डालने की बात कही गयी. बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सड़क कालीकरण में कार्य में जिला काफी पीछे है.
जिस पर आरइओ के कार्यपालक अभियंता ने बारिश अधिक दिनों तक होने के कारण कालीकरण कार्य धीमा होने की बात कही. बैठक में उपायुक्त ने आइएपी योजना के तहत एक माह के अंदर अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा, एडीसी सीके सिंह के अलावा विशेष प्रमंडल के इइ विजय कुमार, आरइओ के इइ नवनीत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सुरेश राय उपस्थित थे.