उक्त बातें झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति अौर सार्वजनिक मामले विभाग के निदेशक युगल किशोर चौबे ने कही. वे गुरुवार को सर्किट हाउस में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, मार्केटिंग अॉफिसर के साथ समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. अक्तूबर में केरोसिन वितरण की होगी जांच : श्री चौबे ने कहा कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों से 70 हजार लीटर केरोसिन वितरण की जांच होगी. कार्डधारियों और अब तक तेल नहीं बांटने वाली दुकान के स्टॉक की जांच होगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद सरकार ने केरोसिन नियमित रूप से दिया है. अक्तूबर में शहरी क्षेत्र में केरोसिन नहीं मिलने की सूचना है.
Advertisement
राशन दुकानों में दाल व प्याज भी मिलेगा
जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकानों में चावल, गेहूं, चीनी, केरोसिन के अलावा दाल और प्याज भी सस्ते दर पर मिलेगा. इसके लिए विभाग होमवर्क कर रहा है. राशन कार्डधारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर सरकार काम कर रही है. उक्त बातें झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति अौर सार्वजनिक मामले विभाग के […]
जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकानों में चावल, गेहूं, चीनी, केरोसिन के अलावा दाल और प्याज भी सस्ते दर पर मिलेगा. इसके लिए विभाग होमवर्क कर रहा है. राशन कार्डधारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस पर सरकार काम कर रही है.
उक्त बातें झारखंड सरकार खाद्य आपूर्ति अौर सार्वजनिक मामले विभाग के निदेशक युगल किशोर चौबे ने कही. वे गुरुवार को सर्किट हाउस में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, मार्केटिंग अॉफिसर के साथ समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. अक्तूबर में केरोसिन वितरण की होगी जांच : श्री चौबे ने कहा कि जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों से 70 हजार लीटर केरोसिन वितरण की जांच होगी. कार्डधारियों और अब तक तेल नहीं बांटने वाली दुकान के स्टॉक की जांच होगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद सरकार ने केरोसिन नियमित रूप से दिया है. अक्तूबर में शहरी क्षेत्र में केरोसिन नहीं मिलने की सूचना है.
गलत सूचना देकर राशन कार्ड बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी : श्री चौबे ने कहा कि नया राशन कार्ड में लाभुकों को स्वयं घोषणा कर एेफिडेविट देना है. गलत सूचना देकर राशन कार्ड बनवाने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी की जायेगी.
एपीएल राशन कार्ड बनने में अभी देर : निदेशक
खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक विभाग के निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत योग्य लाभुकों को राशन कार्ड बांटने के बाद एपीएल श्रेणी के लाभुकों को राशन कार्ड वितरण किया जायेगा. हालांकि इसमें अभी देर है. इसकी तैयारी के लिए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
बायोमीट्रिक से होगा खाद्यान्न का उठाव व वितरण: निदेशक ने बताया कि सूबे में बायोमीट्रिक से खाद्यान्न का उठाव व वितरण होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही कर्मचारी व पदाधिकारी को ट्रेनिंग दी जायेगी.
आज राशन दुकानों का निरीक्षण:
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अौर ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को निदेशक जन वितरण प्रणाली की दुकानों का अौचक निरीक्षण करेंगे.
पोटका में अबतक 12,928 राशन कार्ड नहीं बंटा : पोटका प्रखंड में लंबे समय से एमओ नहीं है. पिछले दिनों गांव में राशन कार्ड बांटने गये बीएलओ को बंधक बनाने अौर तीन माह बाद 12928 राशन कार्ड नहीं बंटने के मामले को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को राशन, केरोसिन नहीं मिलने, 130 डुप्लीकेट राशन कार्ड मिलना गंभीर बात है. यहां जल्द सभी राशन कार्ड बांटे जायेंगे.
एपीएल भी भर रहे राशन कार्ड फॉर्म
छूटे लोगों का नया राशन कार्ड बनाने के लिए मिले आवेदन में फिर एपीएल श्रेणी के लोगों ने फॉर्म जमा किया है. यह जानकारी गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक के समीक्षा बैठक में हुई. नये राशन कार्ड में छूटे लोगों का नाम जोड़ने के लिए 16 दिन शेष हुए है. निदेशक ने बताया कि केवल मानगो क्षेत्र से 20 हजार नये आवेदन जमा हो गये हैं. निदेशक ने समीक्षा में पाया कि आंगनबाड़ी सेविका अौर सहायिका के कारण फॉर्म वितरण में गड़बड़ी हुई है. 31 जनवरी तक योग्य लाभुक के लिए फिर से फॉर्म देने पड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement