बीएसएनएल यूनियन चुनाव 26 अप्रैल काे (13 केके सिंह) – झारखंड के तीन हजार आैर जमशेदपुर के पांच साै मतदाता करेंगे मतदानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबीएसएनएल में मान्यता पाने के लिए यूनियन का चुनाव 26 अप्रैल काे राष्ट्रीय स्तर पर हाेगा, जबकि मतगणना 28 काे हाेगी. इस चुनाव में ग्रुप सी आैर ग्रुप डी के कर्मचारी हिस्सा लेंगे. इसे लेकर बीएसएनएल मुख्यालय से बुधवार काे अधिसूचना जारी कर दी गयी है. यूनियन चुनाव लड़ने काे इच्छुक यूनियनों काे 14 जनवरी तक अपनी दावेदारी पेश करने का निर्देश दिया गया है. फरवरी के अंत तक चुनाव संबंधी नाेटिफिकेशन जारी किया जायेगा. इसके बाद बूथाें की संख्या आैर स्थिति तय हाेगी. तीन साल के अंतराल में हाेनेवाले संघ के चुनाव में वर्तमान में बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन आैर नेशनल फेडरेशन अॉफ टेलीकम इंप्लाइज (एनएफटीइ) काे मान्यता प्राप्त है. दाे बार से बीएसएनएलइयू अधिक प्रतिशत के अाधार पर पहला स्थान हासिल किये हुए है. इस संबंध में एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि चुनावी घाेषणा के साथ ही उनकी टीम इलेक्शन माेड में आ गयी है. मार्केटिंग शाखा का गठन : एनएफटीइ एनएफटीइ की मार्केटिंग अॉफिस कांट्रेक्टर एरिया कार्यालय में बुधवार काे शाखा गठन किया गया है. एनएफटीइ की काेल्हान में यह पंद्रहवी शाखा है. एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि एनएफटीइ साउथ ब्रांच के नाम से इसे जाना जायेगा. नयी शाखा के सचिव के रूप में कारू यादव, अध्यक्ष एसडी सिंह, काेषाध्यक्ष सदानंद मंडल, सहायक सचिव राजेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष विनाेद कुमार, संगठन सचिव रफइ सिंह के अलावा कार्यकारिणी का गठन किया गया है. बैठक में केके सिंह, जिला सचिव लाल बिहारी, सर्किल संगठन सचिव एके राय, जिला पदाधिकारी केएन प्रसाद, शालीग्राम सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएसएनएल यूनियन चुनाव 26 अप्रैल को (13 केके सिंह)
बीएसएनएल यूनियन चुनाव 26 अप्रैल काे (13 केके सिंह) – झारखंड के तीन हजार आैर जमशेदपुर के पांच साै मतदाता करेंगे मतदानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबीएसएनएल में मान्यता पाने के लिए यूनियन का चुनाव 26 अप्रैल काे राष्ट्रीय स्तर पर हाेगा, जबकि मतगणना 28 काे हाेगी. इस चुनाव में ग्रुप सी आैर ग्रुप डी के कर्मचारी हिस्सा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement