मानगो : जमीन घेरने का विरोध, भाजपा व कांग्रेस-जेएमएम में ठनी (मनमोहन 3, 4) – सीएनटी एक्ट और फर्जी कागजात बनाने का आरोप – मानगो पुलिस ने दस्तावेज की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया- एसएसपी ने तीन थानों की पुलिस को भेजा, पुलिस ने बाउंड्री निर्माण कार्य रोका वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी के पास एक जमीन पर बाउंड्रीवाल काे लेकर एक पक्ष से भाजपा और दूसरे पक्ष से कांग्रेस-जेएमएम के नेताओं में ठन गयी. सूचना मिलते ही एसएसपी ने तीन थानों की पुलिस को मामला शांत करने को भेजा. इसके बाद पुलिस ने तत्काल बाउंड्रीवाल का काम बंद करा दिया. मानगो पुलिस के मुताबिक जमीन के दस्तावेज की जांच सीओ से कराने के बाद आगे कार्रवाई होगी. बस्तीवासियों के समर्थन में भाजपा नेता विकास सिंह, नीरज सिंह, शिव कुमार, डब्ल्यू, सोनी व अन्य थे. दोनों का आरोप है कि पानी टंकी के पीछे खोंदा राम मांझी (पैरालाइसिस के शिकार) की जमीन है. जमीन सीएनटी एक्ट में आती है. जमीन का फरजी कागजात बनाकर कांग्रेस नेता साकीर खान, जेएमएम नेता समेत कई लाठी के बल पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रहे थे. भाजपा नेताओं के साथ बस्ती की काफी महिलाएं भी थी. वहीं दूसरे पक्ष से वसीम अख्तर ने कहा कि जमीन भागीरथी दास ननद की है. उन्होंने (वसीम अख्तर) यह जमीन विकास मक्कड़ के साथ मिलकर खरीदी है. जमीन सीएनटी एक्ट में नहीं आती है. सीओ ने पूर्व में लिखित आदेश दिया है कि जमीन पर सीएनटी एक्ट नहीं है और जमीन वसीम अख्तर की है. उनके साथ साकीर खान समेत बस्ती के अन्य लोग थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो : जमीन घेरने का विरोध, भाजपा व कांग्रेस-जेएमएम में ठनी (मनमोहन 3, 4)
मानगो : जमीन घेरने का विरोध, भाजपा व कांग्रेस-जेएमएम में ठनी (मनमोहन 3, 4) – सीएनटी एक्ट और फर्जी कागजात बनाने का आरोप – मानगो पुलिस ने दस्तावेज की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया- एसएसपी ने तीन थानों की पुलिस को भेजा, पुलिस ने बाउंड्री निर्माण कार्य रोका वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो जवाहरनगर रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement