बच्चों में नैतिकता व अच्छे संस्कार जरूरी : डॉ आरपीपी सिंह (फोटो : 10 जीपी 1 से 4 तक)अखिल विश्व गायत्री परिवार का राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2015 के विजेताओं के लिए रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपित डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि हमारा भारत सभ्यता व संस्कृति का देश है. हमारा आचार-विचार कैसा हो, यह संस्कृति बताती है. वर्तमान में बच्चों में नैतिकता व अच्छे संस्कार जरूरी है. इस दृष्टिकोण से इस परीक्षा जैसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं. विशिष्ट अतिथि हरिबल्लभ सिंह आरसी ने कहा कि वर्तमान में माता-पिता बच्चों से संस्कारों के बजाय मार्क्स व ग्रेड के विषय में अधिक बातें करते हैं. जबकि संस्कार व संस्कृति को प्राथमिकता दी जाननी चाहिए. अतिथि के रूप में उपस्थित विष्णु भाई पांड्या ने भी अपने विचार रखे. उदय प्रताप ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. स्वागत भाषण के प्रभाकर व धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया. समारोह में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला के विभिन्न स्कूलों से परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. राज्य भर से शिक्षकों को पं श्रीराम शर्मा आचार्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही 19 स्कूलों को भी सम्मानित किया गया. इस आयोजन में गोपाल अग्रवाल, नीलू, जसपाल, प्रज्ञा, सानिया, प्रतीक्षा, स्नेहा, संगीता व गायत्री परिवार से अन्य सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.——————————————पुरस्कृत छात्र-छात्राएंपूर्वी सिंहभूमशौर्य राज, लोयोला स्कूल / सुलेखा सोरेन, अभ्यास पाठशाला चाकुलिया / कौशिक गोस्वामी, केंद्रीय विद्यालय टाटानगर / सौविक महतो, हर्षवर्धन पांडेय, डीपीएस मानगो / माधवी झा, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय / आयुष कुमार झा, एसकेपीएस बिष्टुपुर / निगम कुमार, मिंटू कुमार, चाणक्य विद्यालय बारीडीह / आदित्य यशराज, हिलटॉप स्कूल / शुभम कुमार सिंह, देवस्थान जी हंसराज गोयल स्कूल / ज्योति दास, आदर्श विद्या निकेतन, छोटा गोविंदपुर / नीतीश कुमार, एसबीएम हाई स्कूल / स्वाति कुमारी, मध्य एवं उवि, लक्ष्मीनगर / राहुल पांडेय, विवेकानंद इंग्लिश स्कूल / गौरव महतो, केएनजे उवि, चाकुलिया / स्वाति सुमन, बाल भारती उवि / शिवांगी तिवारी, एसडीएसएम / यशोदा महाली, एसपीसी बालिका उवि, सुंदरनगर / जयंती प्रधान, कल्पना कुमारी, अनुराधा कुमारी शर्मा, अभिशिक्ता, अर्चना कुमारी, सोमदत्ता मंडल, देवला मुर्मू, करुणा महतो, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज——————सरायकेला-खरसावांरुपाली, कोमल कुमारी, स्वाति प्रिया, संचिता, मानसी गुप्ता, प्रियंका पिंगुवा, शिवांगी चौधरी, रविअंश कुमार सिंह, अपर्णा कुमारी, अरविंद कुमार, अभिनव कुमार पांडेय, डीएवी आदित्यपुर / नेहा नंदी, राजकीय मवि नारायणपुर / साची रानी महतो, विश्व विकास विद्यालय मिरूडीह / निखिल कुमार, कला निकेतन विद्या मंदिर / सोमेश, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सरायकेला / राहुल कुमार, श्रीराम पब्लिक स्कूल / मिताली भगत, सीपीएस आदित्यपुर————————–पश्चिमी सिंहभूमजी मनोगना, शशि भूषण साहू, डीएवी चिरिया / गोविंद महतो, प्राइमरी स्कूल मधुपुर / संतोष, प्रेम सुशील हेरेंज, मधुसूदन महतो हाई स्कूल / रितेश कुमार चटर्जी, अनुराधा महतो, जेडी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिलफोडी / कमला पान, उत्क्रमित मवि पुरुनिया / सीमा महतो, दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर, निश्चिंतपुर / दिनेश कुमार महतो, डीइवी संस्कृति विद्यालय / अंजू मुंडा, मानसी कुमारी, केजीबीभी सीकेपी———————राज्य स्तरी पुरस्कार विजेतारोहित महतो, उत्क्रमित मवि, खाखरीपाड़ा, पूर्वी सिंहभूम / सुजल महतो, डीएवी चिरिया, प सिंहभूम / निशा कुमारी, शिशु विद्या निकेतन, गोड्डा / सबा परवीन, गिरिवर शिशु सदन, लोहरदग्गा / अतुल कुमार, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, प सिंहभूम / विशाल कुमार, डीएवी रामगढ़ / बागुन गोप, उत्क्रमित मवि पुरुनिया, प सिंहभूम / सूरज कैवर्त, उत्क्रमित मवि, खाखरीपाड़ा, पूर्वी सिंहभूम / सूर्य प्रकाश नमन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बीजू पाड़ा, रांची / अनिमा, डीएवी रामगढ़ / आयुष सिंह, राजकीय मवि, पलामू / अर्घ्य चौधरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सरायकेला / लोकेश कुमार पांडेय, गुरुकुल शिक्षालय, कोडरमा / ललिता डांगरी, केंदाडांगरी उवि चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम / ऋषि कुमार, उत्क्रमित उवि चौरा, पलामू / सूरज सिन्हा, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नोवामुंडी, प सिंहभूम / राजेश कुमार, गुरुकुल शिक्षालय, कोडरमा / रानी गुप्ता, पंच परगाना किसान कॉलेज, रांची / पूनम कुमारी, हाइ स्कूल प्लस टू, तमाड़, रांची / अश्विनी कुमार, मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज, पलामू / अंशु प्रिया प्रसाद, मधुसूदन लाल अग्रवाल वीमेंस कॉलेज, लोहरदग्गा / मनोरमा कुमारी, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, पूर्वी सिंहभूम / कौशल शर्मा, टाटा कॉलेज चाईबासा, प सिंहभूम
लेटेस्ट वीडियो
बच्चों में नैतिकता व अच्छे संस्कार जरूरी : डॉ आरपीपी सिंह (फोटो : 10 जीपी 1 से 4 तक)
बच्चों में नैतिकता व अच्छे संस्कार जरूरी : डॉ आरपीपी सिंह (फोटो : 10 जीपी 1 से 4 तक)अखिल विश्व गायत्री परिवार का राज्य व जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2015 के विजेताओं के लिए रविवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में राज्य व जिला […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
