ग्रामीण विकास की योजना से बनेंगी शहरी क्षेत्र की सड़केंछह माह में साढ़े चार करोड़ से बनेंगी आठ नयी सड़कें, टेंडर निकला (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर शहरी (अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत) क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आठ नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. बागुनहातु, बारीडीह, बिरसानगर, मोहरदा, जेम्को, टेल्को में रोड निर्माण, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण पर साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए रविवार को ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) के कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से टेंडर जारी किया है. छह माह में सड़क निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है. इधर, पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण कार्य विभाग(अारइओ) के कार्यपालक अभियंता एसके राय ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा रोड के टेंडर निकालने के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है. क्या है नियमग्रामीण विकास विभाग रोड निर्माण से पूर्व राज्य सरकार के नीतिगत फैसले के अनुरुप रोड का अधिग्रहण करती है फिर रोड निर्माण करती है.योजना, लागत, कब पूरे होंगे-भुइयांडीह राधाकृष्ण, हनुमान मंदिर से मनोज यादव के घर तक, बैंक अॉफ बड़ौदा से लकड़ी टाल तक, रोड की लंबाई 1.100 किलोमीटर. लागत :60.90 लाख रुपये, अवधि : छह माह- भुइडाडीह पार्क से कान्हू भट्टा होते हुए रक्षाकाली मंदिर तक, रोड की लंबाई 1.150 किलोमीटर, लागत: 62.79 लाख रुपये, अवधि : छह माह – बागुनहातु चौक कालीमंदिर से भारतसेवाश्रम संघ अस्पताल, कालिंदी बस्ती से स्वर्णरेखा नदी तक, रोड की लंबाई 1.200 किलोमीटर, लागत: 59.64 लाख रुपये, अवधि : छह माह – बागुनहातु शीतला मंदिर से नाला तक रोड का निर्माण, दुर्गापूजा मैदान रोड नंबर 2, रोड की लंबाई 1.150 किलोमीटर, लागत :63.28 लाख रुपये, अवधि: छह माह – मोहरदा में शक्तिनगर नाला से संथाल बस्ती तक रोड का निर्माण, रोड की लंबाई 1.800 किलोमीटर, लागत : 87.69 लाख रुपये, अवधि : नौ माह – आजादबस्ती, टेल्को की विभिन्न सड़क का निर्माण,रोड की लंबाई: 2.500 किलोमीटर, लागत: 71.20 लाख रुपये, अवधि : छह माह – बिरसानगर जोन नंबर 11 में त्रिपाठी के घर से सुनील रजक के घर तक रोड का निर्माण, लागत : 55.64 लाख रुपये, रोड की लंबाई: 1.100 किलोमीटर, अवधि: छह माह -बागुहातु कालुबगान एवं बारीडीह बस्ती में रोड का निर्माण, रोड की लंबाई 1.020 किलोमीटर, लागत: 46.60 लाख रुपये अवधि : छह माह
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीण विकास की योजना से बनेंगी शहरी क्षेत्र की सड़कें
ग्रामीण विकास की योजना से बनेंगी शहरी क्षेत्र की सड़केंछह माह में साढ़े चार करोड़ से बनेंगी आठ नयी सड़कें, टेंडर निकला (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर शहरी (अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत) क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आठ नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. बागुनहातु, बारीडीह, बिरसानगर, मोहरदा, जेम्को, टेल्को में रोड निर्माण, चौड़ीकरण व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement