19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण परिवेश में पहुंचे लोग

ग्रामीण परिवेश में पहुंचे लोगफ्लैग : सबुज कल्याण संघ : सबुज मेले में दिखी बंगाल के पौष मेले की झलक-म्यूजिकल कार्यक्रम में सिंफोनी म्यूजिकल बैंड ने लोगों को झुमायाफोटो- हैरी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को सबुज कल्याण संघ की ओर से रविवार को आयोजित सबुज मेले में बंगाल के पौष मेले की झलक दिखी. मेले […]

ग्रामीण परिवेश में पहुंचे लोगफ्लैग : सबुज कल्याण संघ : सबुज मेले में दिखी बंगाल के पौष मेले की झलक-म्यूजिकल कार्यक्रम में सिंफोनी म्यूजिकल बैंड ने लोगों को झुमायाफोटो- हैरी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटेल्को सबुज कल्याण संघ की ओर से रविवार को आयोजित सबुज मेले में बंगाल के पौष मेले की झलक दिखी. मेले का परिवेश बंगाल के गांव जैसा बनाया गया था. बैलगाड़ी से लेकर आसपास की कृत्रिम चीजों ने ग्रामीण परिवेश का एहसास दिलाया.सबुज संघ में आयोजित एक दिवसीय मेले में बंगाली समाज समेत अन्य समुदाय के लोग पहुंचे. यहां लोगों ने जहां बंगाल की बैलगाड़ी को देखा, तो वहीं लोक गीत-संगीत के संग पीठा, पुली अौर गुड़ के पायेस का स्वाद चखा. बंगाल के साथ-साथ झारखंड के भी व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. सुबह से लेकर देर रात तक लोग खानपान के साथ-साथ नृत्य संगीत व बांग्ला बैंड के कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते रहे. चित्रांकन, रंगोली समेत कई प्रतियोगिताएं हुईंमेले में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता, युवतियों के लिए रंगोली और महिलाअों के फूड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके साथ ही जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति, मैजिक शो, डांस शो, काव्य पाठ का आयोजन भी हुआ. शाम को आयोजित म्यूजिक कार्यक्रम में रांची के सिंफोनी म्यूजिकल बैंड ने लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया. आयोजन में संघ के महासचिव मिथिलेश घोष, अमित बोस, विप्लव बनर्जी, सुब्रोतो घोष, सुब्रोतो दास, शुभंकर घोष, अनिमेश मुखर्जी, जयदीप चटर्जी, पीसी सरकार व जयंत ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें