मैनेजमेंट व यूनियन को परिवार जैसे चलना चाहिए : नरेंद्रन (उमा 1 से 7)- एक्सएलआरआइ में इंडस्ट्रियल रिलेशन पर दो दिवसीय सेमिनार शुरू- भारत के श्रम मंत्रालय के सलाहकार ने लिया हिस्सावरीय संवाददाता, जमशेदपुर मैनेजमेंट और यूनियन एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं. दोनों को एक परिवार की तरह आगे बढ़ना चाहिए, ताकि किसी भी उतार-चढ़ाव को मिलकर पार किया जा सके. उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कही. श्री नरेंद्रन शनिवार को एक्सएलआरआइ में इंडस्ट्रियल रिलेशन पर आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेंस के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने दीप जलाकर सेमिनार का उदघाटन किया. मौके पर श्रम व नियोजन मंत्रालय के सलाहकार पीपी मित्रा और दिल्ली के अांबेडकर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर सह निदेशक के ममकोट्टम मौजूद थे. एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर इ अब्राहम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. निर्माण क्षेत्र की खामियां दूर करना जरूरीमौके पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि स्टील सेक्टर पर संकट बढ़ता जा रहा है. खास तौर पर निर्माण क्षेत्र में कई सारी खामियां है. इन खामियों को दूर करने की कोशिश की जानी चाहिए. यूनियन के साथ बेहतर संबंधों के आधार पर खर्च कम करते हुए कंपनी को आगे ले जाने की कोशिश होनी चाहिए. उद्योग व श्रमिक हित चाहती है केंद्र सरकारभारत सरकार के श्रम व नियोजन मंत्रालय के प्रिंसिपल एडवाइजर पीपी मित्रा ने कहा कि स्थितियां और परिस्थितियां बदली हैं. इस वर्तमान परिवेश में कंपनियों और मजदूरों को आगे ले जाना है. इस कठिन दौर में भारत सरकार श्रम कानूनों में सुधार कर उद्योग और श्रमिक हित चाहती है. इसके लिए काम चल रहा है. इसे जल्द धरातल पर उतारा जायेगा. मेक इन इंडिया को साकार करने का संकल्पसेमिनार में वैश्विक परिदृश्य में श्रम सुधार को लेकर उठाये गये कदम, भारत के श्रम परिवर्तन और मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया. दूसरे सेशन में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के प्रोफेसर रवि श्रीवास्तव, वीवी गिरि नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट के सीनियर फेलो डॉ एसके शशिकुमार, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव विरजेश उपाध्याय, इंप्लायर फेडरेशन के पूर्व महानिदेशक शरद पाटिल, स्वतंत्र स्कॉलर डॉ रोहिनी हेंसमैन, मुंबई स्थित डायरेक्टर इंडस्ट्रियल रिलेशन डॉ आर कृष्ण मूर्ति और न्यू ट्रेड यूनियन के महासचिव गौतम मूडी मौजूद थे. इसके बाद असंगठित क्षेत्र में औद्योगिक संबंध पर प्रकाश डाला गया. इसमें टाटा मोटर्स के जीएम सुमंत कुमार सिन्हा, केरला के सेल्फ इंप्लायड वीमेंस एसोसिएशन के महासचिव डॉ सोनिया जॉर्ज, आइएलओ के पूर्व कंसल्टेंट क्रिस्टिन यूए़आइ एपरो के मैनेजर कार्तिक शेखर, सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान शंकर मजुदार, शालिनी सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मैनेजमेंट व यूनियन को परिवार जैसे चलना चाहिए : नरेंद्रन (उमा 1 से 7)
मैनेजमेंट व यूनियन को परिवार जैसे चलना चाहिए : नरेंद्रन (उमा 1 से 7)- एक्सएलआरआइ में इंडस्ट्रियल रिलेशन पर दो दिवसीय सेमिनार शुरू- भारत के श्रम मंत्रालय के सलाहकार ने लिया हिस्सावरीय संवाददाता, जमशेदपुर मैनेजमेंट और यूनियन एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं. दोनों को एक परिवार की तरह आगे बढ़ना चाहिए, ताकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement