जिले में जल्द खुलेगा एएनएम स्कूलस्वास्थ्य विभाग की सचिव मंजू झा ने किया एमजीएम का निरीक्षण (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल व हॉस्टल का निर्माण जल्द होगा. एमजीएम का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की सचिव मंजू झा ने बताया कि सिविल सर्जन ऑफिस के पदाधिकारियों को जल्द जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है. बुधवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने टीम पहुंची थी. एएनएम हॉस्टल की स्थिति खराबएमजीएम अस्पताल में बने एएनएम हॉस्टल की स्थिति दयनीय है. यहां अाने-जाने के रास्ते से लेकर, शौचालय, किचन कुछ भी ठीक नहीं है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी जगह हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया है. 60 सीट वाले स्कूल व हॉस्टल का हो निर्माण सरकार द्वारा बनाये जाने वाले नर्सिंग हॉस्टल व क्लब रूम में 60 सीटें होंगी. इसमें पढ़ाई के साथ-साथ रहने की भी सुविधा होगी. टिस्को से भी होगी बातस्वास्थ्य विभाग की सचिव मंजू झा ने बताया कि जब तक एएनएम स्कूल की बिल्डिंग बने इसके पहले क्लास कैसे चालू किया जाये, इस पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए जल्द ही टिस्को के पदाधिकारियों से बात की जायेगी. विभाग की अपनी बिल्डिंग बनने तक टिस्को अपना कोई क्वार्टर या कोई ऐसी जगह उपलब्ध करा दे जिसमें एएनएम स्कूल को चालू किया जा सके. 2011 से नहीं हो रहा है दाखिला जर्जर बिल्डिंग के कारण 2011 से एमजीएम अस्पताल परिसर में नर्सिंग की पढ़ाई बंद है. आगे कोई दाखिला भी नहीं लिया गया है. जर्जर बिल्डिंग व सुविधा नहीं होने के कारण नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा इसकी मान्यता रद्द कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिले में जल्द खुलेगा एएनएम स्कूल
जिले में जल्द खुलेगा एएनएम स्कूलस्वास्थ्य विभाग की सचिव मंजू झा ने किया एमजीएम का निरीक्षण (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल व हॉस्टल का निर्माण जल्द होगा. एमजीएम का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की सचिव मंजू झा ने बताया कि सिविल सर्जन ऑफिस के पदाधिकारियों को जल्द जमीन उपलब्ध कराने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement