जमशेदपुर: एड्स की रोकथाम और पीड़ितों के इलाज के लिए टाटा स्टील की ओर से एक माह तक जमशेदपुर से लेकर ओड़िशा तक अभियान शुरू किया जा रहा है. टीएमएच के चीफ जी रामदास और एड्स कंट्रोल प्रोग्राम के मुख्य पदाधिकारी डॉ एचके गार्डिन ने शुक्रवार को टीएमएच में संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एड्स के प्रति जागरूकता के लिए टीएमएचकी ओर से रैली भी निकाली जायेगी. इसके अलावा ओड़िशा के गोपालपुर और कलिंगानगर एरिया में भी लोगों को जागरूक किया जायेगा. गोपालपुर एड्स के लिहाज से काफी संवेदनशील है. इस इलाके को विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है.
टाटा साधन से लोगों को जोड़ेंगे
इस अभियान से वैसे लोगों को जोड़ा जायेगा जो ट्रक चलाते हैं या इससे जुड़ हुए हैं. इसके लिए टाटा साधन के नाम से सेंटर खोला जायेगा, जो मोबाइल क्लिनिक के तौर पर होगा. इससे लोग जुड़ेंगे और इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
वर्ल्ड एड्स मंथ पर होंगे ये कार्यक्रम
सिदगोड़ा डिस्पेंसरी में जागरूकता कार्यक्रम, टीएमएच के पैथोलॉजी ब्लड कलेक्शन सेंटर में जागरूकता शिविर, ट्रांसपोर्ट पार्क में 12 दिसंबर को ट्रक चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम, स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता शिविर