बीपीएल श्रेणी के बच्चों को दाखिले के लिए डीएसइ अॉफिस के आरटीइ सेल में फॉर्म जमा करना होगा. नियमावली तो तैयार कर ली गयी है, लेकिन जिला प्रशासन की अोर से अब तक फॉर्म जारी नहीं किया गया है.
बताया जाता है कि डीसी के स्तर पर इस मामले में शिक्षा सचिव से परामर्श मांगा गया है. वहां से दिशा निर्देश मिलने के बाद तय होगा कि शहर के निजी स्कूलों में गरीब अौर अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दाखिला कैसे हो पायेगा.