जमशेदपुर : सोमवार की सुबह आये भूकंप के कारण बिरसानगर जोन नंबर पांच व छह के 121 घरों के बिजली मीटर, पंखा, बल्ब, टीवी, फ्रीज व तार जल गये. इससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ.
जानकारी के अनुसार भूकंप से बिरसानगर जोन नंबर 5 हरिमंदिर के समीप बिजली पोल का स्टे तार टूट गया. इससे पोल में लगा 11 हजार वोल्ट का तार नीचे झूल गया और एलटी लाइन (220 वोल्ट सर्विस लाइन) के संपर्क में आ गया. इसके बाद तेज चिंगारी के साथ विस्फोट हुआ. सर्विस लाइन से जुड़े 121 उपभोक्ताओं के लाखों के बिजली उपकरण जल गये.