19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनियावी शक्षिा का ज्ञान जरूरी (3 मुसलिम)

दुनियावी शिक्षा का ज्ञान जरूरी (3 मुसलिम)फ्लैग:: मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में छह माही परीक्षा परिणाम प्रकाशितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमदरसा दारुस सलाम प्रांगण में रविवार काे आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथि रुहुल जमील अहमद मुन्ना ने कहा कि किसी भी धर्म काे सही ढंग से समझने के लिए धार्मिक शिक्षा अनिवार्य है. हालांकि, वर्तमान परिवेश […]

दुनियावी शिक्षा का ज्ञान जरूरी (3 मुसलिम)फ्लैग:: मदरसा दारुस सलाम प्रांगण में छह माही परीक्षा परिणाम प्रकाशितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमदरसा दारुस सलाम प्रांगण में रविवार काे आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथि रुहुल जमील अहमद मुन्ना ने कहा कि किसी भी धर्म काे सही ढंग से समझने के लिए धार्मिक शिक्षा अनिवार्य है. हालांकि, वर्तमान परिवेश में दुनियावी शिक्षा का ज्ञान भी जरूरी है. वह आजादनगर की सबसे पुरानी धार्मिक शिक्षण संस्था के छह मासिक परीक्षा परिणाम वितरण समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि मदरसा के छात्राें में कितनी लगन है, इसका अंदाजा परीक्षाफल से लगाया जा सकता है. उनकी प्रतिभा काे आैर निखारने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि अब्दुल जब्बार ने कहा कि बच्चाें काे अध्ययन का सही मार्ग प्रदर्शित करने की आवश्यकता है. इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियाेगिता में प्रथम माेहम्मद वसीम अंसारी, दूसरा माेहम्मद अरशद रजा व तीसरा माेहम्मद दिलशाद रजा रहे. नातखव्वानी मुकाबले में पहला माेहम्मद अजमल रजा, दूसरा नजरुल हसन आैर तीसरा माेहम्मद जियाउल हसन रहे. कराअत प्रतियाेगिता में पहला माेहम्मद अजमत रजा, दूसरा माेहम्मद सद्दाम हुसैन आैर तीसरा माेहम्मद इम्तियाज आलम रहे. छह मासिक परीक्षा में पहला माेहम्मद अयाज आलम, दूसरा इमरान मलिक आैर तीसरा स्थान माेहम्मद उसमान रजा काे मिला. समाराेह की अध्यक्षता संस्था हाजी अशरफ अली ने की. संचालन माैलाना सगीर आलम फैजी ने किया. सलाताे सलाम व सामूहिक दुआआें के साथ समाराेह का समापन हुआ. इस अवसर पर माैलाना हामिद रजा, माैलाना बशीर, हाफिज अबरार, हाजी शहाबुद्दीन, माेहम्मद अब्बास, माेहम्मद मुमताज, हाजी वली रेयाज, फीराेज अहमद व माेहम्मद सिद्दिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें