टॉपर टॉक : रिया शर्मा अच्छे मार्क्स के लिए हर विषय पर दें ध्यानरिया शर्मा सीजीपीए : 10रैंक : स्कूल टॉपर में शामिल स्कूल : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को बोर्ड : सीबीएसइ माता-पिता : रानी शर्मा, राजेश कुमार शर्मा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जब आप लक्ष्य निर्धारित कर उस ओर बढ़ते हैं तो जल्दी कामयाबी मिलती है. मैंने शुरुआत में ही 10 सीजीपीए लाने का टारगेट रखा था. इसके लिए मुझे सभी शिक्षकों से प्रोत्साहन मिला. मैं शिक्षकों के बताये रास्ते पर चली और खूब मेहनत की. प्लानिंग कर की पढ़ायी मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्लानिंग कर पढ़ायी की. इसका लाभ यह हुआ कि सभी विषयों पर मेरा समान रूप से ध्यान गया. बोर्ड परीक्षा में सभी विषय महत्वपूर्ण होते हैं. आपको अगर अच्छे मार्क्स लाने हैं तो सभी विषयों पर ध्यान देना जरूरी है. इसलिए मैंने प्लानिंग की थी. मैं हर दिन का प्लान तैयार कर लेती थी कि उस दिन मुझे किस विषय में कौन-कौन से टॉपिक पढ़ने हैं. अगले दिन के बारे में भी पहले से सोच लेती थी. पढ़ायी के लिए चाहिए शांत माहौल प्री बोर्ड के बाद जब क्लासेस बंद हो गये थे तो मैंने घर पर पढ़ने के लिए अलग से रूटीन बनाया. मैं दिन की बजाय देर रात तक पढ़ती थी. इसकी वजह यह थी कि रात में माहौल शांत होता है. आपको डिस्टर्ब करने वाला कोई नहीं होता. स्वाभाविक रूप से ऐसे माहौल में अाप पढ़ायी पर अधिक कंसंट्रेशन कर पाते हैं. वैसे हर स्टूडेंट अपने तरीके से पढ़ता है. मैं यह कहना चाहती हूं कि आपको जो रूटीन सूट करे आप उसे ही अपनायें. हर परीक्षा पर रहा ध्यान मैं स्कूल में होने वाली हर परीक्षा को गंभीरता से लेती थी. ये परीक्षाएं आपको मुख्य परीक्षा के लिए तैयार कर देती हैं. धीरे-धीरे आपकी तैयारी होती रहती है. इस कारण अंतिम समय में आप पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं रहता. इसके लिए मुझे टीचर्स प्रोत्साहित करते थे. क्वेश्चन बैंक से की तैयारी मैंने क्वेश्चन बैंक से तैयारी की थी. इससे परीक्षा को लेकर आपकी समझ बनती है. परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, किस टॉपिक को अधिक टच किया जा रहा है, किस प्रश्न में कितना समय देना चाहिए आदि की समझ बन जाती है. यह परीक्षा हॉल में काफी मददगार होता है. दूसरा, जब आप क्वेश्चन बैंक हल कर रहे होते हैं, तो आपको टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना होता है. अंतिम समय में मददगार होते हैं नोट्स मैंने बुक को थॉरोली पढ़ा था, हर विषय में खुद के नोट्स भी तैयार किये थे. हर टॉपिक की मुख्य-मुख्य बातों को शॉर्ट में लिख लिया था. नोट्स पलट लेने पर टॉपिक की हर बात सामने आ जाती थी. मैं कहना चाहती हूं कि जब आपके पास कम समय रहता है तो आप हर चीज को किताब से नहीं पढ़ सकते. ऐसे समय में नोट्स काफी मददगार सिद्ध होते हैं. वर्तमान में मैं विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में ही ग्यारहवीं में प्योर साइंस पढ़ रही हूं. बात पते की -रेगुलर रहें और टॉपिक को समझ कर पढ़ें -कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें -शिक्षकों की बतायी बातों पर गौर करें
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉपर टॉक : रिया शर्मा
टॉपर टॉक : रिया शर्मा अच्छे मार्क्स के लिए हर विषय पर दें ध्यानरिया शर्मा सीजीपीए : 10रैंक : स्कूल टॉपर में शामिल स्कूल : विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को बोर्ड : सीबीएसइ माता-पिता : रानी शर्मा, राजेश कुमार शर्मा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जब आप लक्ष्य निर्धारित कर उस ओर बढ़ते हैं तो जल्दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement