मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गांव के विकास को लेकर योजनाओं पर कार्य कर रही है. गांव के लोग ही अपनी जरूरत के मुताबिक योजना बनायेंगे. योजना बनाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, सांसद, विधायक तथा मुख्य सचिव से लेकर बीडीओ स्तर तक के सभी पदाधिकारी गांवों में जाकर लोगों के साथ योजना तैयार करेंगे. जल संरक्षण पर जोर : मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के पानी को संरक्षित कर कर खेतों तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जायेगी. इसके लिए जन सहभागिता जरूरी है.
Advertisement
ग्रामीण बनायेंगे गांव की योजना : रघुवर दास
खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खरसावां शहीदों की धरती है. शहीद बेदी पर हमने संकल्प लिया है कि झारखंड को सुंदर, समृद्ध, स्वावलंबी व विकसित राज्य बनायेंगे. सरकार घोषणा के अनुरूप कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री खरसावां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मुख्यमंत्री […]
खरसावां : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खरसावां शहीदों की धरती है. शहीद बेदी पर हमने संकल्प लिया है कि झारखंड को सुंदर, समृद्ध, स्वावलंबी व विकसित राज्य बनायेंगे. सरकार घोषणा के अनुरूप कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री खरसावां शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
सिल्क जोन बनेगा खरसावां-कुचाई : रघुवर दास ने कहा कि खरसावां- कुचाई क्षेत्र को सिल्क जोन के रूप में विकसित किया जायेगा. सिल्क पार्क का निर्माण अगले वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने किया शहीद पार्क का लोकार्पण : खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में 1.72 करोड़ की लागत से बने शहीद पार्क का शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोकार्पण किया. मौके पर मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने पार्क परिसर में पौधरोपण किया.
रक्तदान शिविर का आयोजन : शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में खरसावां के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद लक्ष्मण गिलुआ समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement