12वीं तक की छात्राओं को मिलेंगी किताब-कॉपी व पोशाकफ्लैग::: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नयी योजना को मिली स्वीकृतिलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिला समेत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़नेवाली छात्राओं के बीच भी अब सरकार की ओर से किताब-कॉपी और पोशाक का वितरण किया जायेगा. राज्य सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2015-16 से लागू करने का निर्णय लिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिले के प्रत्येक स्कूल में नामांकित व अध्ययनरत लाभुक छात्राओं की सूची मांगी है.खर्च होंगे 38 करोड़ 75 लाख रुपयेइस योजना की प्रावधानित राशि 60 करोड़ रुपये हैं, जिनमें वित्तीय वर्ष 2015-16 में 38 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है. बताया गया है कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् (एनसीइआरटी) द्वारा मुद्रित किताबों की कीमत को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्रा को 750 रुपये की किताबों का सेट, एक वर्ष के लिए 10 कॉपियों के लिए 200 रुपये और दो सेट पोशाक के लिए 600 रुपये खर्च करने का प्रावधान है.कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थित होगी अनिवार्यमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से बताया गया है कि इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, विद्यालय में जिनकी उपस्थित कम से कम 50 प्रतिशत होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यालयवार लाभुक छात्राओं का आंकलन करने के बाद आवंटित राशि की निकासी करेंगे. उसके बाद बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से संबंधित प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को राशि उपलब्ध करायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
12वीं तक की छात्राओं को मिलेंगी किताब-कॉपी व पोशाक
12वीं तक की छात्राओं को मिलेंगी किताब-कॉपी व पोशाकफ्लैग::: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नयी योजना को मिली स्वीकृतिलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिला समेत राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़नेवाली छात्राओं के बीच भी अब सरकार की ओर से किताब-कॉपी और पोशाक का वितरण किया जायेगा. राज्य सरकार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement