जमशेदपुर: मौजूदा सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद से प्रभार लेने पहुंचे नये सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह की बुधवार को तीखी बहस हुई. डॉ सिंह बुधवार को ही प्रभार लेना चाह रहे थे, जबकि डॉ प्रसाद किसी कीमत पर प्रभार देने को इच्छुक नहीं थे. इस बात को लेकर करीब एक घंटे तक दोनों के बीच जिस लहजे में बातचीत हुई, उसे अक्षरश: लिखना संभव नहीं है. उस समय सिविल सजर्न के कक्ष में चिकित्सक सहित मीडिया भी मौजूद थी. एक घंटे के हंगामे के बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने किसी तरह मामले को सुलझाया. उसके बाद बिना चार्ज दिये सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद चले गये. वहीं नये सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह ने स्वत: चार्ज ले लिया. इस दौरान डॉ एके लाल, एसीएमओ डॉ काला चंद्र सिंह मुंडा, मलेरिया पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ साहिर पॉल सहित सिविल सजर्न ऑफिस के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बंद कमरे में हुई वार्ता
हंगामा शांत होने के बाद डॉक्टर को छोड़ कर सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया था. उसके बाद बंद कमरे में वार्ता की गयी. लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला था.
शाम में पूरी हुई चार्ज देने की प्रक्रिया
शाम लगभग 3.30 बजे सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह व अन्य पदाधिकारी साकची स्थित सर्विलांस ऑफिस पहुंचे. वहां पर पहले से उपस्थित सिविल सजर्न डॉ जगत भूषण प्रसाद ने अपना चार्ज दिया.
खुलेगा स्वास्थ्य हेल्प लाइन : डॉ एलबीपी सिंह
नये सिविल सजर्न डॉ एलबीपी सिंह ने प्रभात खबर से कहा कि जिला के अंतिम छोर में रहने वाले वैसे गरीब मरीज, जो अपना इलाज कराने नहीं जा सकते हैं. उन तक सरकार द्वारा चल रही स्वास्थ्य योजना को पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए एक हेल्प लाइन खोला जायेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत कर सकता है या कोई परेशानी हो, तो बता सकता है, उसका निदान जल्द होगा. यह हेल्प लाइन 24 घंटा चालू रहेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जो भी डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ है, इसके साथ ही जो भी संसाधन मौजूद है, उसके द्वारा ही मरीजों को लाभ दिलाया जायेगा. ऐसा करने से वहां झोला छाप डॉक्टरों से मुक्ति मिलेगी.