25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : शिविर में आज बंटेगा राशन कार्ड का फॉर्म

मानगो : शिविर में आज बंटेगा राशन कार्ड का फॉर्म -भाजपा प्रतिनिधिमंडल एसओआर से मिला (फ्लैग)फोटो है भाजपा 1आज कहां-कब लगेगा राशन कार्ड के फॉर्म का कैंप : समय-स्थानसुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक-मानगो चौक परदोपहर 1.00 बजे से 2.30 बजे तक-डिमना, सुमन होटल के पास (आशियाना के समीप)दोपहर 2.30 बजे से दोपहर […]

मानगो : शिविर में आज बंटेगा राशन कार्ड का फॉर्म -भाजपा प्रतिनिधिमंडल एसओआर से मिला (फ्लैग)फोटो है भाजपा 1आज कहां-कब लगेगा राशन कार्ड के फॉर्म का कैंप : समय-स्थानसुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक-मानगो चौक परदोपहर 1.00 बजे से 2.30 बजे तक-डिमना, सुमन होटल के पास (आशियाना के समीप)दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक-पारडीह चौक पर जमशेदपर. मंत्री सरयू राय के निर्देश पर उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राशनिंग विभाग के एसओआर बिन्देश्वरी तातमा से मिला तथा उलीडीह, मानगो आदि क्षेत्रों में कैंप लगाकर राशन कार्ड का वितरण करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर श्री तातमा ने कहा कि बहुत से जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित हैं, इसलिए गुरुवार को कैंप लगाया जायेगा और सबको फॉर्म वितरित किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साव, उलीडीह मंडल विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी, दीपक पारिक, विजय सिंह, टोनी सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें