अध्यक्ष की लिट्टी पार्टी में महामंत्री भी हुए शामिल (फोटो दुबे जी की) टेल्को यूनियन : सिर्फ निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों को किया गया था आमंत्रित (फ्लैग)-कोर कमेटी में शामिल पांच बाहरी लोगों को नहीं बुलाये जाने को लेकर अध्यक्ष व महामंत्री में हुआ था विरोध संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक द्वारा टेल्को स्थित आदर्श मंडप में दी गयी लिट्टी पार्टी में महामंत्री प्रकाश कुमार भी शामिल हुए. हालांकि वे ज्यादा देर तक नहीं रुके. लोगों से बात की व लिट्टी का स्वाद लिया और तुरत निकल गये. लिट्टी पार्टी में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक, कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत, महामंत्री प्रकाश कुमार, संयुक्त महामंत्री उत्तम गुहा, कोषाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, सुभाष राय, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार समेत काफी संख्या में कमेटी मेंबर व पदाधिकारी शामिल हुए. चंद्रभान खेमे का गर्मजोशी के साथ स्वागतयूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह अपनी टीम के साथ लिट्टी पार्टी में पहुंचे. वहां अध्यक्ष अमलेश रजक व उनकी टीम के लोगों ने गरमजोशी के साथ स्वागत किया. चंद्रभान सिंह के साथ शमशेर खान, जसपाल सिंह, संजीव रंजन, रवि जायसवाल, सोम बहादुर, शशिकांत करजु, संतोष कुमार समेत अन्य लिट्टी पार्टी में शामिल हुए. 98 में 93 कमेटी मेंबर पदाधिकारी हुए शामिललिट्टी पार्टी में सिर्फ निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों को ही बुलाया गया था. निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों में से 93 कमेटी मेंबर व पदाधिकारी शामिल हुए. कोर कमेटी में शामिल पांच बाहरी लोगों को नहीं बुलाये जाने को लेकर अध्यक्ष व महामंत्री में विरोध हुआ जिसके कारण महामंत्री ने तीन दिनों तक यूनियन कार्यालय बंद करवाने की सूचना जारी कर दी. बाद में अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल बदल दिया. सबको साथ लेकर चलेंगे : अमलेशयूनियन अध्यक्ष अमलेश रजक ने कहा कि वे सभी निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों को साथ लेकर चलेंगे. बाहरी लोगों का दखल नहीं होगा. ग्रेड हो या अन्य कोई मुद्दा सभी कमेटी मेंबर व पुराने अनुभवी लोगों की राय लेकर कर्मचारी हित में काम करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अध्यक्ष की लट्टिी पार्टी में महामंत्री भी हुए शामिल (फोटो दुबे जी की)
अध्यक्ष की लिट्टी पार्टी में महामंत्री भी हुए शामिल (फोटो दुबे जी की) टेल्को यूनियन : सिर्फ निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों को किया गया था आमंत्रित (फ्लैग)-कोर कमेटी में शामिल पांच बाहरी लोगों को नहीं बुलाये जाने को लेकर अध्यक्ष व महामंत्री में हुआ था विरोध संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश रजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement