मुद्दा गर्म है- सरकारी स्कूल में शिक्षक हेडिंग::: बायोमीट्रिक अटेंडेंस से सुधरेंगे हालात निजी संस्थानों व सचिवालय की तर्ज पर बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमीट्रिक तकनीक से अटेंडेंस लगवाने की कवायद शुरू की गयी है. झारखंड में भी कुछ विभागों में बायोमीट्रिक तकनीक से हाजिरी लगवायी जा रही है, लेकिन शिक्षकों के लिए इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. इस मुद्दे पर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहरवासियों से राय ली. लोगों का कहना था कि अगर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक तकनीक से हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया जाये, तो शिक्षा के हालात सुधर सकते हैं. लोगों की शिकायत रही कि ज्यादातर शिक्षक स्कूल नहीं आते. जो आते हैं, वे भी समय पर नहीं आते. प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश: प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी लगाते हैं. वे समय पर आते हैं और समय से जाते हैं. सरकारी स्कूलों में ऐसा नहीं होता. शिक्षक जब मन करता है आते हैं, नहीं आते या सिर्फ हाजिरी बनाने आते हैं. सोनिया शर्मा, डिमना से स्कूलों में शिक्षक कई दिनों तक नहीं आते, लेकिन हेडमास्टर और विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर पूरी सैलरी पा लेते हैं. यदि बायोमीट्रिक मशीन लग जाये, तो साठगांठ बंद हो जाएगी. इसका फायदा छात्रों को मिलेगा. आदित्य नारायण महतो, ओल्ड पुरूलिया रोड से सरकारी स्कूलों के साथ-साथ तमाम सरकारी दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस मशीन लगनी चाहिए. इससे सरकारी स्कूलों के साथ-साथ दफ्तरों का कामकाज भी सुधरेगा. कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी. बबलू शर्मा, भूइयांडीह से सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने की जरूरत है. सरकार चाहे तो बायोमीट्रिक सिस्टम को धरातल पर लागू कर सुधार ला सकती है. बिहार की तरह झारखंड में भी इसे लागू किया जाना चाहिए. आनंद पांडेय, बर्मामाइंस से सरकारी स्कूलों में काफी अव्यवस्था है. बायोमीट्रिक सिस्टम लागू नहीं होने के कारण शिक्षक नाजायज फायदा उठाते हैं. बायोमीट्रिक सिस्टम लगने से शिक्षकों की उपस्थिति सुधरेगी और इसका फायदा छात्रों को मिलेगा. रानी सिंह, जुबली पार्क रोड से किसी जमाने में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई अतुलनीय थी. लेकिन, आज वहां पढ़ाई के अलावा सबकुछ होता है. इसके लिए शिक्षक भी दोषी हैं. शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगे. एस सिंह, बिष्टुपुर से
BREAKING NEWS
Advertisement
मुद्दा गर्म है- सरकारी स्कूल में शक्षिक
मुद्दा गर्म है- सरकारी स्कूल में शिक्षक हेडिंग::: बायोमीट्रिक अटेंडेंस से सुधरेंगे हालात निजी संस्थानों व सचिवालय की तर्ज पर बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बायोमीट्रिक तकनीक से अटेंडेंस लगवाने की कवायद शुरू की गयी है. झारखंड में भी कुछ विभागों में बायोमीट्रिक तकनीक से हाजिरी लगवायी जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement