29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम तोड़ रहा है जेजे ईरानी के सपनों का हॉर्स राइडिंग स्कूल

जमशेदपुर: सीएच एरिया के समीप टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी के सपनों का हॉर्स राइडिंग स्कूल चल रहा है. स्कूल का संचालन कंपनी की ओर से नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर किया जा रहा है, लेकिन इस स्कूल में घुड़सवारी सीखनेवाले अब कम होते जा रहे हैं. 30 अक्तूबर […]

जमशेदपुर: सीएच एरिया के समीप टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक डॉ जेजे ईरानी के सपनों का हॉर्स राइडिंग स्कूल चल रहा है. स्कूल का संचालन कंपनी की ओर से नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर किया जा रहा है, लेकिन इस स्कूल में घुड़सवारी सीखनेवाले अब कम होते जा रहे हैं. 30 अक्तूबर 1994 को डॉ जेजे ईरानी ने इस स्कूल का उदघाटन किया था.

उस वक्त यहां 11 घोड़े थे. वर्तमान में इस स्कूल सिर्फ तीन घोड़े बच गये हैं. इन घोड़ों को देखने के लिए दो केयर टेकर हैं. स्कूल में बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन तो करा रखा है, लेकिन उनकी उपस्थिति काफी कम है. स्थिति यह है कि हर दिन तीन से पांच लोग ही राइडिंग सीखने आते हैं. यहीं वजह है कि सीमित संसाधनों में ही सारा कामकाज चल रहा है. टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के अधीन इसका संचालन किया जा रहा है, जिसका कुछ लोग लाभ उठा रहे हैं.

कभी 11 घोड़े थे स्कूल में
हार्स राइडिंग स्कूल की जब स्थापना की गयी थी, तब वहां ग्यारह घोड़े थे. अतिरिक्त इंस्ट्रक्टर भी लाये गये थे, लेकिन घुड़सवारों की संख्या दिनोंदिन कम हो गयी और घोड़े भी कम होते चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें