सिदगोड़ा टाउन हॉल में बिरसानगर पीएम आवास मेला का आयोजन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना के तहत, शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) की ओर से सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आवास मेले का आयोजन किया गया. मेले का मुख्य उद्देश्य योजना के लाभुकों को आवास ऋण और अन्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना था. मेले में नगरीय प्रशासन निदेशालय के राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मुकेश कुमार झा और ऊषा जरिका ने भी शिरकत की. उन्होंने इस पहल की सराहना की. इस दौरान लाभुकों के लोन से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया. मेले में लाभुकों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. मेले में जेएनएसी के टाउन प्लानर आलोक नारायण, एमआइएस स्पेशलिस्ट स्मिता, रितेश राज, मेघा झा, कार्यालय सुपरवाइजर और जुडको प्रतिनिधि भी शामिल थे. मेले का आयोजन नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार के आदेशानुसार किया गया था.
बैंक ऋण प्रक्रिया को जल्द पूरा करें : मुकेश कुमार झा
राज्य स्तरीय विशेषज्ञ मुकेश कुमार झा और ऊषा जरिका ने बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने लाभुकों को ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया और उसके निदान के लिए पहल करने की बात कही. विशेषज्ञों ने बैंकों से आग्रह किया कि वे ऋण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि लाभार्थियों को बिना देरी के उनके सपनों का घर मिल सके. साथ ही, उन्होंने लाभुकों को भी प्रोत्साहित किया कि वे जल्द से जल्द अपनी आवश्यक राशि या ऋण जमा करके अपने आवास को अंतिम रूप दें. लोन की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए बताया गया कि इच्छुक लाभुक सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों के साथ जेएनएसी कार्यालय के कमरा नंबर-6 में आवेदन जमा करें. इसके बाद, बैंक द्वारा दस्तावेजों की जांच की जायेगी और फिर गृह ऋण को मंजूरी दी जायेगी.ऋण के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज
आवंटन पत्र, एग्रीमेंट ऑफ सेल, ट्रिपार्टाइट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक चालान की प्रति, इनकम सर्टिफिकेट या आइटीआर रिटर्न, फोटोमुख्य बातें
68 आवेदकों ने लिया पीएम आवास के लिए फॉर्म 150 से ज्यादा लाभुकों ने विभिन्न बैंकों के स्टॉल पर बैंक अधिकारियों से गृह ऋण (होम लोन) के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान बैंकों की ओर से लाभुकों के सवालों का जवाब दिया गया.154 लाभुकों को अब तक मिल चुका है बैंकों से लोन की राशि
178 लाभुक अब तक जमा कर चुके हैं आवास के लिए निर्धारित पूरी राशि32 लाभुकों की लोन स्वीकृति अंतिम चरण में
जी प्लस 8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में 9592 आवासों का होना है निर्माण7372 आवासों का निर्माण कार्य जारी
योजना की लागत राशि 653 करोड़परियोजना एक नजर में
परियोजना स्थल : बिरसानगर
परियोजना का क्षेत्र : 48 एकड़कुल फ्लैट की संख्या : 9592
कितने फ्लैट का हो रहा निर्माण : 7372प्रति फ्लैट की लागत : 6.81 लाख
प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान : 1.5 लाख रुपयेप्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान : 1 लाख रुपये
प्रति फ्लैट लाभुक का अंशदान : 4.31 लाख रुपयेप्रति फ्लैट कारपेट एरिया : 313 वर्ग फीट
भवन का निर्माण : जी प्लस 8 संरचनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

