जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में खड़ी बस की छत से गिरने के कारण खलासी चट्टान सिंह की मौत हो गयी. मृतक नोवामुंडी के लोकोशाही का रखने वाला था. जानकारी के अनुसार चट्टान सिंह मानगो पुरुलिया बस स्टैंड से (ओड़िशा ) बड़बिल तक चलने वाली मां पार्वती बस में खलासी था.
आम दिनों की तरह शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे मानगो बस स्टैंड में पहुंचने पर चालक बस को मानगो बस स्टैंड के मुख्य रोड पर खड़ी कर चला गया. रात में खाना खाने के बाद खलासी चट्टान सिंह बस की छत पर सोने चला गया. रात ग्यारह-साढ़े ग्यारह के बीच वह छत से अचानक नीचे गिर गया.
बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बस स्टैंड के कर्मचारियों ने बताया कि सिर में ज्यादा चोट और रक्त निकलने से संभवत: उसकी मौत हुई है. शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.