गोविंदपुर : टाॅवर के सामान की चोरी जमशेदपुर. गोविंदपुर थानांतर्गत खैरबनी के पास लगाये जा रहे फोर जी टॉवर के सामनों की 24 दिसंबर को चोरी कर ली गयी है. जिसमें 14 हजार रुपये की कीमत की बैटरी व स्टार्टर शामिल हैं. बताया जाता है कि खैरबनी के पास टॉवर लगाने का काम किया जा रहा है. 23 दिसंबर को काम करने के बाद मजदूर घर चले गये थे. 24 की सुबह साइट पर आने के बाद सामानों की चोरी के बारे में जानकारी मिली. इस संबंध में संजीव कुमार ने गोविंदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. ——————————–बिष्टुपुर : स्कूटी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया, जेल जमशेदपुर. बिष्टुपुर वोल्टास हाउस के पास स्कूटी (जेएच05ए-1385) की चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोपी गदड़ा निवासी अशोक महतो और बागबेड़ा निवासी रवि लोहार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. घटना 24 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे की है. इस संबंध में बिष्टुपुर के सअनि सुरेंद्र कुमार मालाकार ने केस दर्ज किया है. बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त वोल्टास हाउस के पास खड़ी स्कूटी को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे चोरी करते हुये पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ——————————-बिष्टुपुर : कंपनी का माल चोरी में जेल जमशेदपुर. टाटा स्टील कंपनी का माल चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोपी मो शारीक को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी कदमा का रहने वाला है. इस संबंध में स्टील के सुरक्षाकर्मी कुणाल साह ने केस दर्ज कराया गया था. आरोपी को सुरक्षाकर्मी ने कंपनी के एल टाउन गेट के पास पीतल के नट और नोजल के साथ पकड़ा था. ——————————-जुगसलाई : दहेज प्रताड़ना में जेल जमशेदपुर. दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोपी मो हुसैन को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में लड़की के पिता मो इदरिश ने जुगसलाई थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोविंदपुर : टॉवर के सामान की चोरी
गोविंदपुर : टाॅवर के सामान की चोरी जमशेदपुर. गोविंदपुर थानांतर्गत खैरबनी के पास लगाये जा रहे फोर जी टॉवर के सामनों की 24 दिसंबर को चोरी कर ली गयी है. जिसमें 14 हजार रुपये की कीमत की बैटरी व स्टार्टर शामिल हैं. बताया जाता है कि खैरबनी के पास टॉवर लगाने का काम किया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement