13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यहाले लुइयाह्ण से गूंजे गिरजाघर

‘हाले लुइया’ से गूंजे गिरजाघरफ्लैग::: धरती पर आये पालनहार प्रभु यीशु, जगमगए कलीसियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुरुवार की पवित्र रात में 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्म लेते ही कलीसिया हाले लुइया…हाले लुइया, प्रेज द लॉर्ड व मेरी क्रिसमस के उद्घोष से गूंज उठे. बिशप स्वामी ने प्रभु यीशु के जन्म लेने का सुसमाचार […]

‘हाले लुइया’ से गूंजे गिरजाघरफ्लैग::: धरती पर आये पालनहार प्रभु यीशु, जगमगए कलीसियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुरुवार की पवित्र रात में 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्म लेते ही कलीसिया हाले लुइया…हाले लुइया, प्रेज द लॉर्ड व मेरी क्रिसमस के उद्घोष से गूंज उठे. बिशप स्वामी ने प्रभु यीशु के जन्म लेने का सुसमाचार मौजूद मसीही समुदाय के लोगों को सुनाया. इसके बाद बधाई का सिलसिला शुरू हो गया. शुक्रवार की सुबह रोमन के साथ-साथ प्रोटेस्टेंट समुदाय के लोग कलीसिया में जुटेंगे. उस समय मिस्सा बलिदान व पूजा के साथ विशेष प्रार्थना की जायेगी. मसीही माता मरियम और प्रभु यीशु की आराधना करने लगे. मंगलवार की रात में रोमन कैथोलिक, सीएनआइ, बैप्टिस्ट, जीइएल (गोस्सनर एवेंजलिकल लूथरन) चर्च में बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग जुटे थे. क्रिसमस मिस्सा (विजिल मास) और क्रिसमस सर्विस शहर के विभिन्न चर्च, गिरजाघर- कलीसिया में की गयी. बिशप स्वामी के नेतृत्व में कैंडल जलायी गयी. इसके बाद उसे लेकर महागिरजा में सभी प्रवेश कर गये. यीशु मसीह ने अपने संदेश में कहा था कि जीवन की ज्याेति मैं हूं. इसलिए माेमबती के प्रकाश के समान हमें भी अपने जीवन में यीशु मसीह के आदर्शाें काे दीप में जलाना चाहिए. संत जोसेफ महागिरजाघर के विशप फेलिक्स टोप्पो ने जमशेदपुर धर्म प्रांत के मुख्यालय गोलमुरी संत जोसेफ महागिरजा में मिस्सा पूजन बलिदान किया. फेलिक्स टाेप्पाे एसजे ने कहा कि मानव जाति काे भाईचारा आैर प्यार काे हमेशा बढ़ावा देना चाहिए. प्रभु इसी वचन की रक्षा करने के लिए धरती पर आये थे. चर्च परिसर में विशेष रूप से सजायी गयी चरनी स्थल में प्रभु के बालक स्वरूप को रखा गया, जिसे देख मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु के सुखद अनुभूति को ग्रहण किया.चरनी का चूमा, आशीष के लिए उमड़े मसीहीगुरुवार की शाम से नाइट सर्विस के तहत गिरजा घरों में प्रभु के भक्ति गीतों का दौर चल रहा था. प्रभु यीशु के जन्म के बाद उसमें फेलिक्स टोप्पो ने बालक रूपी स्वरूप को चरनी में रखा. जहां बारी-बारी सभी ने उसे चूम कर चरनी का आशीष लिया. बाइबिल पाठ में मानव चिंतन के लिए लोगों को बताया गया. अस्तबल में जन्मे थे प्रभु यीशु प्रभु ने मेरी नामक एक कुंवारी लड़की के पास गैब्रियल नामक दूत भेजा. गैब्रियल ने मेरी को बताया कि वह प्रभु के पुत्र को जन्म देगी तथा बच्चे का नाम जीसस रखा जायेगा. वह बड़ा होकर राजा बनेगा तथा उसके राज्य की कोई सीमाएं नहीं होंगी. देवदूत गैब्रियल जोसेफ के पास भी आया और बताया कि मेरी एक बच्चे को जन्म देगी और उसे सलाह दी कि वह मेरी की देखभाल करे. जिस रात को जीसस का जन्म हुआ, उस समय के नियमों के अनुसार अपने नाम से पंजीकृत कराने के लिए मेरी और जोसेफ बेथलेहेम जाने के रास्ते में थे. उन्होंने एक अस्तबल में शरण ली, जहां मेरी ने आधी रात को जीसस को जन्म दिया. उन्हें एक नाद में लिटा दिया. लोगों ने प्रभु को नाद में देखा. यहां हुई देर रात पूजामहागिरजा गोलमुरी में पल्ली पुरोहित विशप स्वामी फेलिक्स टोप्पो, फादर सिमिलिया, फादर केएम जोबेह, फादर जेम्स, फादर गिल्सन, टेल्को बेनेडिक्ट टोप्पो, फादर सन्नी, फादर रोनी, फादर लियो, फादर उरबिला, ज्ञानदीप में फादर कामिल हेंब्रम, फादर यूजीन एक्का, संत रॉबर्ट में फादर निकोलस, संतमार्क चर्च मानगो में रेव डॉन मार्शल सोय, जीइएल चर्च बिरसानगर में रेव बीरेंद्र गुड़िया, सीएनआइ संच जॉर्ज चर्च में रेव लाउरेंस तिग्गा, मानगो में रेव उत्तम डांग, मुसाबनी में संत बाबराज चर्च में फादर अल्पोंज ने मिड नाइट सर्विस की.आज यहां होंगे आयोजन कदमा भाटिया बस्ती में दक्षिण भारतीयों के लिए बने मार्ग ग्रगोरियस ऑर्थेडॉक्स सेरियन चर्च में फादर अब्रहाम पोबे मंगलवार की सुबह पूजा बलिदान करेंगे. सोनारी जीइएल चर्च में रेव नेल्सन कंडुलना, मनगो जीइएल चर्च में पुरोहित उतम डांग, एन टाउन बिष्टुपुर संत जॉर्ज चर्च में रेव संजय लकड़ा द्वारा पूजा बलिदान किया जायेगा. परसुडीह संत रॉबर्ट स्कूल में फादर जॉनी पीडी सुबह केक काटेंगे. मानगो संत मार्क में रेव्ह आदित्य प्रताप पूजा बलिदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें