आदित्यपुर: शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया की आदित्यपुर शाखा के सामने खड़ी एक स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरों ने उसमें रखे करीब 2.38 रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने बैंक की उक्त शाखा से रकम निकाल अपनी डिक्की में रखा और कुछ काम से पैदल ही बिल्डिंग के पीछे गये और पांच मिनट के अंदर वापस आये तो रु गायब थे. इस संबंध में पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की.
एक सप्ताह के अंदर उड़ाये करीब 7 लाख रु
इन दिनों नगर में दोपहिये वाहनों की डिक्की तोड़कर उससे नकद उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय है. इसके सदस्य बैंक से मोटी रकम निकाल कर जाने वाले दोपहिये चालकों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर करीब सात लाख रुपये ले उड़े.
चुराये गये थे 4.5 लाख रु
25 नवंबर को इमली चौक पर पायोनियर इंजी के कर्मचारी मनोरंजन दास के मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर चोरों ने 4.50 लाख रु उड़ा लिये थे. वह एचडीएफसी की बिष्टुपुर शाखा से रु निकाल कर कंपनी जा रहे थे, रास्ते में मोटरसाइकिल रोक पानी पीने गये थे. इतने में चोरों ने हाथ साफ कर लिया.