10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंडिकेट मीटिंग. डॉ आरके दास निलंबन मुक्त

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास को वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबन मुक्त कर दिया गया है. राजभवन के आदेश के बाद निलंबन मुक्ति की कार्रवाई की गयी है. इसे लेकर कुलाधिपति की अोर से एक पत्र भेजा गया था. हालांकि उनके खिलाफ चल रहे दो मामलों की जांच […]

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरके दास को वित्तीय अनियमितता के मामले में निलंबन मुक्त कर दिया गया है. राजभवन के आदेश के बाद निलंबन मुक्ति की कार्रवाई की गयी है. इसे लेकर कुलाधिपति की अोर से एक पत्र भेजा गया था. हालांकि उनके खिलाफ चल रहे दो मामलों की जांच जारी रहेगी. वहीं दोनों मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को अधिकृत किया गया है. डॉ दास 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

रिटायरमेंट से पूर्व उन्हें निलंबन मुक्त किया जाना, उनके लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. दरअसल, सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की 32वीं सिंडिकेट बैठक हुई. इसमें वीसी डॉ आरपीपी सिंह को शामिल होना था, लेकिन बीमार होने की वजह से वे शामिल नहीं हो पाये. बैठक की अध्यक्षता प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती ने की. इस दौरान कई अहम बिंदुअों पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, रजिस्ट्रार एससी दास, राजेश कुमार शुक्ल, डॉ दिसंबर हांसदा, दिवाकर मिंज, डॉ पद्मजा सेन, डॉ राजीव कुमार, अमिताभ सेनापति, कस्तूरी बोईपायी, ब्रजेश तिवारी, एमके मिश्रा, सुधांशु कुमार, आरएन पाठक, डॉ डीआर कुईरी, डॉ शशिलता, डॉ एसएस रजी समेत अन्य उपस्थित थे.

दशरथ को मिलेगा बकाया वेतन : को-ऑपरेटिव कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दशरथ चौबे को निलंबित कर दिया गया था. सिंडिकेट मीटिंग में उसके निलंबन अवधि का बकाया वेतन पर स्वीकृति दे दी गयी. को-ऑपरेटिव कॉलेज के तत्काल प्रिंसिपल ने दशरथ चौबे को सस्पेंड किया था. इसके बाद उसे आधा वेतन ही मिल रहा था. सिंडिकेट में निर्णय लिया गया कि उसकी बकाया राशि लगभग 6 लाख का भुगतान उन्हें किया जाये.
ग्रेजुएट कॉलेज के स्थानांतरण का मामला कुलाधिपति के पास भेजा
ग्रेजुएट कॉलेज को स्थानांतरित किया जाना है. इसके लिए कंपनी प्रबंधन की अोर से बिष्टुपुर की बजाय साकची में जमीन देने की मांग की गयी है. बैठक में चर्चा की गयी कि जमीन साकची में मिले, यह प्रयास हो. इस पर बताया गया कि स्थानांतरण संबंधी कागजात कुलाधिपति के पास भेज दिया गया है.

वहां से पत्र मिलने के बाद विवि इस मामले में कंपनी प्रबंधन से बात करेगी. बैठक में बार काउंसिल के पदाधिकारी सह सिंडिकेट के सदस्य राजेश शुक्ला ने कहा कि बार-बार को अॉपरेटिव लॉ कॉलेज की संबद्धता को लेकर संकट पैदा होता है. इसे स्थायी रूप से दूर करने के लिए लॉ कॉलेज की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जाये. इधर, अमिताभ सेनापति ने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने के बाद सचिव अौर प्रिंसिपल के संयुक्त रूप से सभी कॉलेजों में बैंक खाता नहीं खोला गया है. विवि प्रबंधन अविलंब खाता खोले अौर छात्रहित में बजट तैयार कर भेजे, ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर किया जा सके.

संडे छोड़, अब साल में 110 छुट्टी
कोल्हान विवि के 2016 सत्र के साल भर के छुट्टी कैलेंडर में सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया. विवि की छुट्टी इस बार एक दिन अतिरिक्त बढ़ायी गयी. दीपावली के बाद चाईबासा में आयोजित होने वाली गौशाला मेला (गोपाष्टमी ) के लिये अलग से अवकाश दी जायेगी. यह निर्णय एक प्रस्ताव के तहत लिया गया है. हालांकि पूर्व में 109 दिन छुट्टी तय की गयी थी. हालांकि इस साल 106 दिन ही आधिकारिक छुट्टी तय की गयी थी.
मैंने कोई गलत नहीं किया, सबने मिल कर मुझे फंसाया : डॉ दास
जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ आरके दास ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई गड़बड़ी नहीं की है. सबकी मदद की है, लेकिन कुछ लोगों ने राजनीति के तहत उन्हें फंसा दिया. उन्होंने कहा कि दूसरों के अनुसार अगर उन्होंने गलती भी की है, तो इसी तरह की गलती दूसरे प्रिंसिपलों ने भी की है. एक ही गलती के लिए दूसरों को छूट दी गयी अौर मुझे शूली पर टांग दिया गया. यह कहां का न्याय है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनके साथ न्याय होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel